Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: सरायकेला में दर्दनाक हादसा, चेक डैम में नहाने गए 4 युवकों की डूबकर मौत

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जनपद में दुखद घटना सामने आयी है। शनिवार को चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम क लिए भेज दिया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Jharkhand: सरायकेला में दर्दनाक हादसा, चेक डैम में नहाने गए 4 युवकों की डूबकर मौत

Ranchi: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जनपद में दुखद घटना सामने आयी है। शनिवार को चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम क लिए भेज दिया है।

हादसा दराइकेला पंचायत के एक नाले में हुआ। मृतकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों की पहचान सागर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर मंडल, स्व. अर्जुन दास के 20 वर्षीय पुत्र हरिबास मंडल, पंकज साहू के 20 वर्षीय पुत्र मनोज साहू व विरेंद्र साहू के 16 वर्षीय पुत्र सुनील साहू  के रुप में हुई है। सभी खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 10 बजे दलाईकेला गांव के 6 लोग दलाईकेला व जोजोडीह गांव के बीच स्थित नहर में नहाने के लिए गये हुए थे। इनमें से चार लड़के नहाने के दौरान नहर में डूब गए। नाला में कुछ ही दूर में चारों को अचेत अवस्था उठाया गया।

Jharkhand News: चिकित्सा समस्याओं से जूझ रहे कई लोग पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के दरबार

आनन-फानन में सभी को खरसावां के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कैप्टन सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के छह युवक नहाने के लिए डैम पहुंचे थे। इनमें से चार युवकों ने डैम में छलांग लगाई। जबकि दो युवक बाहर ही खड़े रहे। पानी में उतरते ही उनके सिर नीचे मौजूद किसी पत्थर से टकरा गए। इससे वे अचेत होकर डूब गए। इधर, हादसा देख बाहर खड़े दोनों युवकों ने तुरंत शोर मचाया और गांव वालों को बुलाया।

Jharkhand DA Hike: हेमंत सरकार का तोहफा, DA में 6 फीसदी बढ़ोत्तरी, 27 प्रस्ताव मंजूर

पुलिस ने बताया कि सभी युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुई है।

Exit mobile version