Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली-एनसीआर वालों आज भी रहो सावधान! जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, हल्की से गलती कर देगी पानी-पानी

उत्तर प्रदेश के लगभग 55 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। खासतौर पर गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ सहित आसपास के नगरों में तेज़ हवाओं और बरसात की संभावना बढ़ी हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून आगे बढ़ रहा है और तापमान गिराकर राहत पहुंचा रहा है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
दिल्ली-एनसीआर वालों आज भी रहो सावधान! जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, हल्की से गलती कर देगी पानी-पानी

New Delhi: दिल्ली में आज 30 जुलाई (बुधवार) को भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के अलावा यूपी, राजस्थान, बिहार और आंध्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसकी वजह से मौसम के तापमान में गिरावट की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्सों में आज और आने वाले 2-3 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ कई जगह भारी बारिश या तूफानी बारिश होने की चेतावनी है। इसलिए जितना कम हो, घर से निकलो। नहीं तो आप भी बारिश में भीग कर पानी-पानी हो जाओगे।

एनसीआर में सुहाना मौसम

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मंगलवार को आखिरकार उस झमाझम बारिश का तोहफा मिल गया, जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सुबह से लेकर देर रात तक हुई मूसलधार बारिश ने न केवल भीषण उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत दी, बल्कि दिल्लीवासियों को मानसून के असली रंग का भी एहसास कराया। राजधानी में मंगलवार को तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे मौसम काफी ठंडा और सुहाना हो गया है।

गर्मी से परेशान जनता को बड़ी राहत

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी का बुरा हाल था। एसी और कूलर के बिना रहना लगभग नामुमकिन हो गया था। मानसून के महीने में भी बारिश का नामोनिशान नहीं था, जिससे लोग न केवल पर्यावरणीय असंतुलन से चिंतित थे, बल्कि गर्मी की मार से मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके थे।

यूपी के 55 जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के लगभग 55 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। खासतौर पर गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ सहित आसपास के नगरों में तेज़ हवाओं और बरसात की संभावना बढ़ी हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून आगे बढ़ रहा है और तापमान गिराकर राहत पहुंचा रहा है।

राजस्थान और मध्य भारत में वर्षा जारी

राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। जबकि बीकानेर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र पर बना कम दबाव प्रभावी होने से बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है।

बिहार में भारी जलभराव, प्रशासनिक तैयारी का सवाल

पटना में मंगलवार को लगभग 12 घंटे बारिश ने भारी जलभराव पैदा कर दिया। जिससे डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड और बोरिंग रोड जैसे इलाकों में हालात बाढ़ जैसे बन गए। सड़क यातायात ठप हो गया। स्कूल वैन समय पर नहीं पहुंच पाई। अब अगले 24 घंटों में 19 जिलों में तेज बारिश और 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं की संभावना है।

Exit mobile version