Attack on IAF Officer: बेंगलुरू में बीच सड़क IAF अफसर पर धारदार हथियार से हमला

देश के आईटी हब बेंगलुरू में बीच सड़क पर एक IAF अफसर पर धारदार हथियार से हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 10:49 AM IST
google-preferred

बेंगलुरू: देश के आईटी हब बेंगलुरू में रोड रेज की एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीच सड़क पर इंडियन एयर फोर्स (IAF) के अफसर पर धारदार हथियार से हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। विंग कमांडर ने वीडियो शेयर करके घटना की जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना में वरिष्ठ अधिकारी आदित्य घोष अपनी पत्नी के साथ कार में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान उनके के साथ मारपीट की गई और उन पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनके साथ खुलेआम अभद्रता व मारपीट की। यहीं नहीं अफसर पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया।

विंग कमांडर ने वीडियो साझा कर बताया कि वे बेंगलुरू के डीआरडीओ में रहते हैं। सोमवार सुबह वे अपनी पत्नी के साथ कार से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक अचानक से उनकी कार के आगे आई। बाइक सवारों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि विंग कमांडर के चेहर और गले से खून बह रहा है। वे अपनी आपबीती बता रहे हैं।

घटना के बाद विंग कमांडर घोष ने एक वीडियो साझा कर पूरी घटना की जानकारी दी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विंग कमांडर के साथ हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी रही जिसके बाद अभी-अभी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Location :