स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोविड-19 के आंकड़े, जानें वर्तमान स्थिति

भारत में कोविड के केस लगातर घटते जा रहे हैं, जो कि देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूरी रिपोर्ट के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 June 2025, 4:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कुछ समय पहले भारत में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे थे। हालांकि अब सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है। शनिवार सुबह तक देश भर में कुल 5,012 सक्रिय मामले सामने आए हैं। यह आकड़े पिछले छह दिनों की तुलना में कम है। शनिवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटों में एक मौत दर्ज की गई।

विभिन्न राज्यों में मामले
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जिन राज्यों में पर्याप्त कमी देखी गई उनमें आंध्र प्रदेश (37), केरल (1043), कर्नाटक (277), महाराष्ट्र (340) और मध्य प्रदेश (108) शामिल हैं। जबकि मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में क्रमशः 26, 11 और 2 के साथ वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

बता दें कि साल 2025 में सफल उपचार के बाद कुल 15,493 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। राजस्थान में एक मौत की सूचना मिली, जिसमें पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित 20 वर्षीय पुरुष शामिल था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि नए मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, लेकिन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा अलर्ट पर है। साथ ही किसी भी तरह के मामलों की निगरानी और रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय किए गए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी वायरस को नियंत्रित रखने के लिए निवारक उपायों को बनाए रखने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

देश में 368 मामलों की कमी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है, जिसमें 368 मामलों की कमी आई है, जिससे शुक्रवार को कुल सक्रिय मामले 5,608 हो गए। पिछले 24 घंटों में, देश में चार नई मौतें हुईं - दिल्ली, पंजाब, केरल और महाराष्ट्र में एक-एक, जिससे इस साल कुल कोविड-19 से संबंधित मौतें 120 हो गईं। पिछले मामलों की तरह, पिछले 24 घंटों में मरने वाले अधिकांश मृतकों में अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियां थीं, कोविड-19 संक्रमण ने उनके बचने की संभावना को सीमित कर दिया।

केरल में इतने केस मौजूद
कई राज्यों में दैनिक संक्रमण में कमी देखी जा रही है। केरल में 125 मामलों में कमी दर्ज की गई, लेकिन अभी भी राज्य में 1,184 केस मौजूद हैं। इसके बाद गुजरात में 912 (134 मामलों की कमी), दिल्ली में 630 (2), कर्नाटक में 398 (68) और महाराष्ट्र में 389 (54 मामलों की कमी) हैं। इसके विपरीत, मणिपुर (16), राजस्थान (26), उत्तराखंड (5) और पंजाब (7) से मामलों में मामूली वृद्धि हुई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 June 2025, 4:42 PM IST

Related News

No related posts found.