Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें प्रमुख शहरों में ताजा रेट

सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 June 2025, 2:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देशभर में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। ऐसे में महीने की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है, जिसमें सोने के दाम में 300 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाजार विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव (geopolitical tensions) और अमेरिकी डॉलर में गिरावट (dollar decline) ने सोने को निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प (safe haven investment) बना दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.4% बढ़कर 96,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.34% की तेजी के साथ 97,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत (gold price surge) 0.5% बढ़कर 3,305.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों (gold price surge) में तेजी का रुख रहा। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 89,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का रेट 97,790 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु और पटना में 22 कैरेट सोना 89,500 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में भी 22 कैरेट सोने का भाव 89,650 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 97,790 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी

चांदी की कीमतों (silver rate) में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को चांदी का भाव 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो बीते शुक्रवार की तुलना में 100 रुपये अधिक है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और व्यापारिक तनाव के कारण निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

  • दिल्ली में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,650 रुपये और 24 कैरेट - 97,790 रुपये
  • मुंबई में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,640 रुपये
  • चेन्नई में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,640 रुपये
  • कोलकाता में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,640 रुपये
  • जयपुर में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,650 रुपये और 24 कैरेट - 97,790 रुपये
  • नोएडा में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,650 रुपये और 24 कैरेट - 97,790 रुपये
  • गाजियाबाद में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,650 रुपये और 24 कैरेट - 97,790 रुपये
  • लखनऊ में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,650 रुपये और 24 कैरेट - 97,790 रुपये
  • बंगलुरु में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,640 रुपये
  • पटना में सोने का भाव 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,640 रुपये

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 June 2025, 2:26 PM IST