

सिंगापुर के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज में अचानक धमाका हुआ। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सिंगापुर के झंडे वाले जहाज में धमाका ( सोर्स - इंटरनेट )
नई दिल्ली: केरल तट के पास सोमवार को समुद्र में एक बड़ा समुद्री हादसा हो गया, जब सिंगापुर के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज में अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते जहाज में भीषण आग लग गई। इस हादसे में जहाज पर सवार चार क्रू मेंबर लापता हो गए हैं, जबकि अन्य 18 को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब मालवाहक जहाज सामान्य रूप से समुद्र में अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्य सवार थे। जैसे ही जहाज में धमाका हुआ, आग तेजी से फैल गई, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चालक दल के 18 सदस्य समय रहते समुद्र में कूद गए, जिन्हें भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिणी नौसैनिक कमान ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया। नौसेना के हेलीकॉप्टर और पोत मौके पर भेजे गए। लापता चार सदस्यों की तलाश के लिए एयर और सी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, अभी तक हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि जहाज के इंजन रूम में कोई तकनीकी खराबी के कारण धमाका हुआ होगा। जहाज के बाकी हिस्सों में आग फैलने से रोकने के लिए नौसेना लगातार प्रयास कर रही है।
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा एजेंसियां भी घटना की जांच में जुट गई हैं। कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट और मरीन इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए समुद्री यातायात को फिलहाल उस क्षेत्र से दूर मोड़ दिया गया है। हादसे में लापता चार सदस्यों की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है और नौसेना ने आश्वासन दिया है कि अंतिम व्यक्ति के मिलने तक राहत कार्य जारी रहेगा। सरकार और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।