यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025 से सम्मानित होने पर देखिए क्या बोलीं देश की खेल प्रतिभाएं

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ समारोह में देश की उभरती खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पुरस्कार पाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने वीडियो संदेश में इस सम्मान को गर्व की बात बताया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 October 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश के युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और उनकी असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर एक खास आयोजन किया। नई दिल्ली के संविधान क्लब ऑफ इंडिया में ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ समारोह में देश के तीन उभरते सितारों को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और शतरंज की ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख जैसे युवा खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने अपने दम पर देश का नाम रौशन किया है। यह आयोजन न केवल उनकी मेहनत और समर्पण को सलाम करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनता है।

मनु भाकर ने जताई खुशी

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ प्राप्त किया। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ भी मौजूद थे। मनु ने पुरस्कार मिलने पर कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास है और मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को दस साल की बेहतरीन सेवा के लिए बधाई दी और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा, “पीयूष सर और चंद्रचूड़ सर के विचार सुनकर बहुत कुछ सीखने को मिला। यह पुरस्कार मुझे अपने खेल में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है।”

दिव्या देशमुख ने भेजा वीडियो संदेश

शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख, जो एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के कारण समारोह में नहीं पहुंच सकीं, उन्होंने अपने भावपूर्ण वीडियो संदेश में धन्यवाद कहा। दिव्या ने बताया, “डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर यह सम्मान पाकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। ग्रीस में टूर्नामेंट की वजह से मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सकी, लेकिन दिल से आभारी हूं और इस पुरस्कार को सम्मान के साथ स्वीकार करती हूं।”

उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश को भी खास धन्यवाद दिया और अन्य सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह का महत्व

यह समारोह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राजेश बिंदल, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक एवं प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश और अध्यक्ष रानी टिबड़ेवाल ने किया।

इस समारोह में हर विजेता को सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा

यह समारोह केवल उपलब्धियों का जश्न नहीं था, बल्कि मेहनत, लगन और नेतृत्व की उन खूबियों को भी दर्शाता है जो इन युवाओं में हैं। मनु और दिव्या की सफलता की कहानी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करती है, जो कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 October 2025, 7:06 PM IST