Republic Day पर दिल्ली में हाई अलर्ट, फिर भी बदमाशों के सामने कमजोर पड़ी पुलिस

गणतंत्र दिवस के हाई अलर्ट के बीच दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बदमाशों ने पुलिस हेड कांस्टेबल से सरकारी पिस्टल लूटकर फायरिंग की और फरार हो गए। गोली बैज में लगने से पुलिसकर्मी की जान बच गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 January 2026, 6:08 AM IST

New Delhi: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राजधानी के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में दो बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर हमला कर उसकी सरकारी पिस्टल लूट ली और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि गोली हेड कांस्टेबल के सीने पर लगे बैज में जा लगी, जिससे उनकी जान बच गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गश्त के दौरान झाड़ियों में नशा करते मिले आरोपी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल हेड कांस्टेबल राजकुमार सफदरजंग एन्क्लेव थाने में तैनात हैं। 22 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे वह वर्दी में इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रोज गार्डन के पास कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी कि झाड़ियों में दो युवक नशा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरू की।

‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड, जानें 26 जनवरी को कितने रुपये कमाए?

पिस्टल लूटी और हेड कांस्टेबल पर चलाई गोली

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी अचानक गुस्से में आ गए और हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हाथापाई के बीच बदमाशों ने उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और उसी से फायरिंग कर दी। गोली सीधे हेड कांस्टेबल के बैज पर लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी आउटर रिंग रोड की ओर भाग निकले।

भागते हुए बाइक सवार को बनाया बंधक

पीड़ित हेड कांस्टेबल ने पुलिस को बताया कि बदमाश भागते समय भी नहीं रुके। उन्होंने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उसकी कनपटी पर सरकारी पिस्टल सटाकर उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक सवार को साथ लेकर हौज खास की दिशा में फरार हो गए।

भारत में Renault Duster की वापसी, जानें 15 सालों में कितना हुआ बदलाव?

CCTV फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद हेड कांस्टेबल ने सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 January 2026, 6:08 AM IST