दिल्ली में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बिंदापुर से सामने आया है, जहां एयरफोर्स से रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है। वह एयरफोर्स से एयरमैन के पद से रिटायर्ड हुए थे।

प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बिंदापुर से सामने आया है, जहां एयरफोर्स से रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है। वह एयरफोर्स से एयरमैन के पद से रिटायर्ड हुए थे। बिंदापुर थाना इलाके के सेवक पार्क में बेटा, बहू, बेटी के साथ रहते थे। उनकी पत्नी की 4 महीने पहले 16 अगस्त को मौत हो गई थी।
हत्याकांड का शक किसी और पर नहीं बल्कि घर की ही बहू पर ही लगा है, बिंदापुर पुलिस ने आरोपी बहू गीता को गिरफ्तार कर लिया है, उसका पति हैदराबाद में जॉब करता है और वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से हैदराबाद गया था। बुजुर्ग नरेश के तीन बच्चे हैं, बड़ा बेटा प्रवीण हैदराबाद में नौकरी करता है, उसकी पत्नी गीता है, जिस पर मर्डर का आरोप है।
दिल्ली की Blinkit सर्विस देख अमेरिकी व्लॉगर हैरान, तारीफ वाला Video सोशल मीडिया पर Viral
पुलिस के मुताबिक मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पाया कि नरेश कुमार घर की छत पर बेहोश पड़े हैं। आरोप है कि बहू ने ही ससुर पर ताबड़तोड़ हमले किए। नरेश जब छत पर अकेले बैठे हुए थे तो बहू भी वहां पहुंची और फिर उनपर हमला कर दिया। बुजुर्ग की 13 वर्षीय छोटी बेटी और अन्य लोग जबतक वहां पहुंचे बहू ताबड़तोड़ हमले कर चुकी थी। पुलिस ने बताया कि नरेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली रेप से उन्नाव कांड तक: बदला भारत या बदली चुप्पी? जानें कैसे न्याय की लड़ाई फिर चर्चा में आई
बिंदापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बहू गीता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।