Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Blast Update: लाल किला ब्लास्ट में अब तक के सबसे बड़े खुलासे, जानिए जांच से जुड़ी हर अहम बात

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोमवार शाम करीब 6:52 बजे हुए इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों और पूछताछ में अब कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Delhi Blast Update: लाल किला ब्लास्ट में अब तक के सबसे बड़े खुलासे, जानिए जांच से जुड़ी हर अहम बात

New Delhi: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोमवार शाम करीब 6:52 बजे हुए इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों और पूछताछ में अब कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस केस में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 6 डॉक्टर शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इस हमले की साजिश फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से रची गई थी।

सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि इस ब्लास्ट के पीछे एक “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” काम कर रहा था। गिरफ्तार डॉक्टरों के तार जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े मिले हैं। मुख्य साजिशकर्ता डॉ. उमर मोहम्मद बताया जा रहा है, जो ब्लास्ट के समय i20 कार चला रहा था। सूत्रों के अनुसार, धमाके में उसकी मौत हो गई।

गिरफ्तार हुए 6 डॉक्टर

अब तक गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों के नाम और उनके गृहजनपद सामने आ चुके हैं।
डॉ. शाहीन सईद (45) – लखनऊ
डॉ. मुजम्मिल शकील (36) – पुलवामा, कश्मीर
डॉ. आदिल अहमद (38) – काजीकुंड, कश्मीर
डॉ. सज्जाद अहमद (32) – पुलवामा, कश्मीर
डॉ. परवेज अंसारी (41) – लखनऊ
डॉ. तजामुल अहमद मलिक – कुलगाम, कश्मीर
इन सभी पर आरोप है कि वे पिछले दो वर्षों से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रहे थे और सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे।

डॉ. शाहीन का कबूलनामा और पाकिस्तान कनेक्शन

पूछताछ में डॉ. शाहीन सईद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक जुटा रही थी। वह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की बहन सादिया मसूद के संपर्क में थी, जो जैश की महिला विंग “जमान-उल-मोमिनात” की हेड है। शाहीन के भाई जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है।

डॉक्टर के वेश में छिपा आतंकी: इलाज के बहाने ब्रेनवॉश की आशंका, पश्चिमी यूपी में बना रहा था नेटवर्क, पढ़ें बड़ा खुलासा

अल फलाह यूनिवर्सिटी बनी साजिश का अड्डा

जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट की प्लानिंग फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से की गई थी। यहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि  “हिरासत में लिए गए डॉक्टरों का विश्वविद्यालय से केवल आधिकारिक संबंध था। परिसर में किसी भी रसायन या विस्फोटक का भंडारण नहीं किया गया।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी

एनआईए ने हरियाणा के मेवाल से मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार किया है। उसके घर से 2500 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर और पोटेशियम क्लोरेट बरामद हुआ है। वहीं, श्रीनगर से डॉ. तजामुल अहमद मलिक को भी हिरासत में लिया गया है।

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खौफनाक खुलासे, समाने आई दर्दनाक सच्चाई

डीएनए जांच और फॉरेंसिक सबूत

धमाके में मारे गए डॉ. उमर मोहम्मद की पहचान पक्की करने के लिए उनकी मां का डीएनए सैंपल लिया गया है, जिसे एम्स फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने अब तक 42 अहम सबूत जुटाए हैं, जिनमें कार के जले हुए पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं।

NIA ने विशेष टीम गठित की

गृह मंत्रालय ने मामले की जांच का जिम्मा NIA को सौंप दिया है। एजेंसी ने ADG विजय सखारे के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा है -“किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।”

Delhi Blast: दिल्ली में जैश मॉड्यूल का बड़ा खुलासा, मुजम्मिल के फोन से मिले ऐसे राज जिसने हिलाया सिस्टम

दिल्ली सरकार की मुआवजा घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये, और दिव्यांग हुए पीड़ितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

सुरक्षा अलर्ट और धार्मिक आयोजन स्थगित

ब्लास्ट के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर और मथुरा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संत प्रेमानंद महाराज ने सुरक्षा कारणों से अपनी पदयात्रा फिलहाल स्थगित कर दी है। दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। जैसे-जैसे एनआईए की जांच आगे बढ़ रही है, आतंकी नेटवर्क की जड़ें गहरी और संगठित होती जा रही हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियां इस सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए जुटी हैं।

Exit mobile version