

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट 2025 के नतीजे घोषित करने की तिथि का ऐलान कर दिया है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
New Delhi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 में भाग लेने वाले लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है और अब 4 जुलाई 2025 को CUET UG Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन कर रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CUET (UG)-2025 result will be announced on 4th July 2025
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 2, 2025
CUET UG परीक्षा के जरिए देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और विभिन्न अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
कब हुई थी CUET UG परीक्षा 2025?
एनटीए ने यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की थी, हालांकि कुछ विशिष्ट विषयों के लिए परीक्षा का पुनर्निर्धारण किया गया था। अकाउंटेंसी और बुक कीपिंग की परीक्षा, जो पहले 13 और 16 मई को आयोजित की गई थी, उसे पुनः 2 और 4 जून 2025 को आयोजित किया गया। इसी तरह, तमिल और उर्दू विषयों की परीक्षा, जो पहले 22 मई 2025 को निर्धारित थी, उसे भी पुनर्निर्धारित कर 4 जून 2025 को संपन्न कराया गया।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
विश्वविद्यालयों में काउंसलिंग प्रक्रिया
CUET UG स्कोर के आधार पर छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों में काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटीज़ जल्द ही अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी करेंगी।
लिंक NTA की वेबसाइट पर होगा एक्टिव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CUET UG Result 2025 का डायरेक्ट लिंक 4 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपना परिणाम देख सकेंगे। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। एनटीए द्वारा सभी छात्रों से सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह से बचें।