

छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल लौटने वालों के लिए रेलवे ने नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार से बिहार तक 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वहीं बिहार सरकार ने दिल्ली, यूपी, झारखंड, हरियाणा और बंगाल के लिए रियायती किराए पर एसी, नॉन-एसी और स्लीपर बसें शुरू करने का ऐलान किया है।
रेलवे की स्पेशल ट्रेनें (Img: Google)
New Delhi: छठ महापर्व बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है। प्रवासी चाहे सालभर कहीं भी रहें, लेकिन छठ पर घर लौटना जरूरी होता है। इस बार भी ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग और कन्फर्मेशन की अनिश्चितता लोगों की परेशानी बनी हुई थी। हालांकि, रेलवे और बिहार सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है।
पूर्व मध्य रेल ने त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया है।
बिहार सरकार बस (Img: Google)
Bihar News: नालंदा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला?
ट्रेनों के अलावा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने प्रवासी यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर चलेगी।
बसों के प्रकार: एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर (50–60 सीटों की क्षमता)।
सेवा क्षेत्र: दिल्ली, यूपी, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बसें।
Bihar News: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, सुरक्षाकर्मी घायल
यात्रियों की सुविधा के लिए BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर 1 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। यह सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर तक उपलब्ध होगी।
No related posts found.