छठ पर कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म: रेलवे की स्पेशल ट्रेनें और बिहार सरकार की सस्ती बस सेवा शुरू, जानें बुकिंग डिटेल्स?

छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल लौटने वालों के लिए रेलवे ने नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार से बिहार तक 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वहीं बिहार सरकार ने दिल्ली, यूपी, झारखंड, हरियाणा और बंगाल के लिए रियायती किराए पर एसी, नॉन-एसी और स्लीपर बसें शुरू करने का ऐलान किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 September 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: छठ महापर्व बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है। प्रवासी चाहे सालभर कहीं भी रहें, लेकिन छठ पर घर लौटना जरूरी होता है। इस बार भी ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग और कन्फर्मेशन की अनिश्चितता लोगों की परेशानी बनी हुई थी। हालांकि, रेलवे और बिहार सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है।

रेलवे की 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल ने त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया है।

Bihar Government Bus (Img: Google)

बिहार सरकार बस (Img: Google)

  1. नई दिल्ली-दरभंगा (04450/04449): 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना।
  2. नई दिल्ली-मानसी (04454/04453): 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना।
  3. नई दिल्ली-धनबाद (04456/04455): 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना।
  4. आनंद विहार-भागलपुर (04458/04457): 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना।
  5. दिल्ली-भागलपुर (04064/04063): 23 सितंबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार।
  6. आनंद विहार-सीतामढ़ी (04016/04015): 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना।
  7. दिल्ली-सीतामढ़ी (04010/04009): 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार।
  8. आनंद विहार-जोगबनी (04008/04007): 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार।
  9. आनंद विहार-जयनगर (04060/04059): 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार।
  10. आनंद विहार-राजगीर (04070/04069): 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार।
  11. इसके अलावा, आनंद विहार-पटना स्पेशल (04090/04089) की अवधि भी 29 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

Bihar News: नालंदा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला?

बिहार सरकार की सस्ती बस सेवा

ट्रेनों के अलावा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने प्रवासी यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर चलेगी।

बसों के प्रकार: एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर (50–60 सीटों की क्षमता)।

सेवा क्षेत्र: दिल्ली, यूपी, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बसें।

किराए पर रियायत

  • पटना-दिल्ली एसी बस का किराया 1,873 रुपये है, लेकिन यात्री केवल 1,254 रुपये देंगे।
  • नॉन-एसी बस का वास्तविक किराया 1,527 रुपये है, यात्रियों को 1,133 रुपये देना होगा।
  • एसी स्लीपर बस का किराया 2,812 रुपये है, जिसमें यात्रियों से 1,893 रुपये ही लिए जाएंगे।
  • भागलपुर-अंबाला एसी स्लीपर का कुल किराया 3,603 रुपये है, जबकि यात्री केवल 2,490 रुपये देंगे।

Bihar News: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, सुरक्षाकर्मी घायल

बुकिंग प्रक्रिया और लाभ

यात्रियों की सुविधा के लिए BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर 1 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। यह सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर तक उपलब्ध होगी।

Location : 

No related posts found.