केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने DGCA, AAI, एयरलाइंस और अन्य एजेंसियों के साथ हाई-लेवल समीक्षा बैठक की। राम मोहन नायडू ने कोहरे के समय सुरक्षित और सुचारु उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त SOP पालन, रियल-टाइम डेटा एक्सचेंज और CAT II–III कंप्लाएंट विमानों की तैनाती के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने समीक्षा बैठक की (Img: X)
New Delhi: सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति हर साल यात्रियों और एयरलाइंस के लिए बड़ी चुनौती बनती है। इसी स्थिति को बेहतर ढंग से संभालने और समय से पहले व्यापक तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से यूनियन सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को एक हाई-लेवल समीक्षा बैठक की। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में इंडिगो में आई रुकावट ने हवाई यातायात व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए थे।
इस बैठक में DGCA, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), एयरपोर्ट ऑपरेटर्स, प्रमुख एयरलाइंस और CISF के उच्च अधिकारी शामिल हुए। मंत्री ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक का उद्देश्य घने कोहरे के दौरान उड़ानों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न आने देना और सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
समीक्षा बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित (Img: X)
मंत्री नायडू ने स्पष्ट किया कि कोहरे के दौरान उड़ानों के संचालन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का कठोरता से पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाएगी।
Chaired a comprehensive review meeting today to assess preparedness for the upcoming fog window of the winter schedule with all key stakeholders including DGCA, AAI, airport operators, airlines and CISF.
All stakeholders have been instructed to ensure full compliance, fix… pic.twitter.com/hDyelFMSwu
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 12, 2025
कोहरे के कारण रनवे विज़िबिलिटी घटने पर उन्हीं विमानों और क्रू को उड़ान की अनुमति होगी जो CAT II और CAT III मानकों के अनुरूप हैं। मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस से कहा कि ऐसे योग्य क्रू की उपलब्धता सुनिश्चित करें और उनकी तैनाती समय से पहले कर दी जाए ताकि किसी भी अनिश्चित परिस्थिति में उड़ान संचालन प्रभावित न हो।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश (Img: X)
इसके अलावा, बैठक में तय किया गया कि कोहरे के दौरान एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम एक्टिवेट किए जाएंगे, जहां सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इससे अचानक विज़िबिलिटी कम होने या उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव आने पर तुरंत निर्णय लिया जा सकेगा। रियल-टाइम डेटा एक्सचेंज की व्यवस्था एयरपोर्ट, एयरलाइंस और DGCA के बीच मजबूत की जाएगी, जिससे फ्लाइट ऑपरेशंस में तालमेल बेहतर हो।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रियों को समय पर अपडेट मिलना सबसे महत्वपूर्ण है। एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि किसी भी देरी या शेड्यूल परिवर्तन की स्थिति में यात्रियों को मोबाइल, ईमेल और एयरपोर्ट डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से समय रहते सूचना दी जाए, ताकि वे अपनी यात्रा की तैयारी उसी अनुसार कर सकें।