

भगदड़ हादसे के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बेंगलुरु भगदड़, निखिल सोसले
बेंगलुरु: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार को हुई घटना के बाद गुरुवार को दर्ज एफआईआर के आधार पर की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निखिल सोसले को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह बेंगलुरु से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे। उन्हें केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) से पकड़ा गया और बाद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से भी पूछताछ की गई है।
अदालत की शरण में पहुंचे KSCA अधिकारी
इस मामले में नामजद किए गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य रूप से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और RCB फ्रेंचाइजी की थी, और KSCA को गलत तरीके से घसीटा गया है।
एफआईआर में नामजद संस्थाएं
इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA), RCB फ्रेंचाइजी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया। एफआईआर में कहा गया कि आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था न करने के कारण यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी और आईजीपी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ‘गंभीर प्रशासनिक विफलता’ है और जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है मामला?
यह भगदड़ की घटना बुधवार शाम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस समय घटी जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम की आईपीएल 2025 जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जुटे थे।
अव्यवस्थित भीड़ और प्रशासनिक लापरवाही के चलते मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था भी नाकाफी साबित हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए।
निखिल सोसले कौन हैं?
निखिल सोसले, जो वर्तमान में RCB के मार्केटिंग, बिजनेस पार्टनरशिप और रेवेन्यू हेड हैं, लंबे समय से टीम की ब्रांडिंग और प्रचार से जुड़े रहे हैं। उनकी भूमिका RCB की छवि निर्माण में महत्वपूर्ण रही है। IPL की शुरुआत से ही वह फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं, जब टीम के मालिक विजय माल्या थे।
इसके अलावा, निखिल भारतीय फुटबॉल इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं और डियाजियो जैसे ब्रांड्स के साथ मार्केटिंग की अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं।