दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हंगामा, VHP प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प, बैरिकेड तोड़े गए, Video

दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर VHP का प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प के बाद कई हिरासत में लिए गए। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है। कूटनीतिक स्तर पर भी हलचल बढ़ गई है। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत को तलब किया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 23 December 2025, 2:05 PM IST

New Delhi: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड उखाड़ दिए। पुलिस को हालात संभालने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा।

हिंदू युवक की हत्या

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में VHP कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। वहां की सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

“सब कुछ एक रात में खत्म हो गया…” बांग्लादेश हिंसा में मारे गए दीपू के भाई की टूटी आवाज

बैरिकेड दिए उखाड़

प्रदर्शन के दौरान जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई। माहौल खराब होता चला गया। प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई और प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड उखाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सख्ती दिखाई और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा विरोध बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर हो रहा है। दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग के हवाले कर दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने भारत समेत कई देशों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बरेली में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग; हत्यारों को सजा की मांग

मोहम्मद यूनुस का पुतला

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा और हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग के खिलाफ देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, सूरत, पटना जैसे कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। कई जगहों पर मोहम्मद यूनुस का पुतला भी फूंका गया।

बांग्लादेश ने किया तलब

इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। यह समन नई दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर जारी किया गया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 2:05 PM IST