Bomb Threat: दिल्ली के DPS द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल खाली, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के डीपीएस द्वारका स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही स्कूल खाली कराया गया और पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग ने जांच शुरू की। बीते महीनों में दिल्ली के कई स्कूलों और कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 August 2025, 8:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक बार फिर सनसनी फैल गई जब द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए परिसर को खाली करा दिया और पुलिस को सूचना दी।

सुबह कंट्रोल रूम को मिली जानकारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से इस धमकी की जानकारी मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां, बम स्क्वायड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पूरे स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई।

बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया

धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों और शिक्षकों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने का निर्णय लिया। छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया गया और स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और फिलहाल किसी विस्फोटक सामग्री के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले महीने भी आई थीं धमकियां

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते जुलाई महीने में भी दिल्ली के लगभग 20 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को धमकी मिली थी। हालांकि सभी मामले फर्जी साबित हुए थे।

कॉलेज भी नहीं बचे धमकियों से

केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली के नामी कॉलेजों जैसे आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इन सभी मामलों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई भी धमकी वास्तविक नहीं निकली।

पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच

दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच में जुट गई है। साइबर सेल ईमेल और कॉल के स्रोत की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की झूठी धमकियां देता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हॉक्स कॉल्स पर सरकार सतर्क

सरकार और प्रशासन इन लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से ले रहा है। हर बार भले ही धमकी फर्जी निकले, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। हर सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 August 2025, 8:34 AM IST