भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी: कई सालों से फरारी काट रहा कुख्यात हनुमान धाकड़ गिरफ्तार, जानें अब तक कैसे दे रहा था पुलिस को चकमा

भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटी हनुमान धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी जब्त हुई। गिरफ्तारी में कांस्टेबल चंद्रभान की अहम भूमिका रही। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार सहित 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

Bhilwara: कोतवाली थाना पुलिस ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब तीन साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी और हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल चंद्रभान की विशेष भूमिका रही, जिसके लिए उनकी सराहना की जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी कोतवाली सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो पुलिस मुख्यालय के आदेशों के तहत फरार वारंटियों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है।

Photo Gallery: धर्मेंद्र के जाने के बाद टूटीं हेमा मालिनी, 12 तस्वीरों में बयां किया जिंदगी भर का साथ

इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर हनुमान धाकड़ की मूवमेंट पर नजर बनाए रखी। गुरुवार सुबह टीम को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो, जिसके शीशों पर काली फिल्म लगी है, हलेड़ तिराहे की तरफ देखी गई है। टीम ने तुरंत घेराबंदी की और गाड़ी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पाया गया कि गाड़ी में वही व्यक्ति बैठा है, जिसकी जिलेभर में तलाश थी। पुलिस ने तत्काल 27 वर्षीय हनुमान धाकड़ निवासी हनुमान कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।

नैनीताल में ठंड से कोई परेशान नहीं होगा: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, सभी डीएम अलर्ट

गंभीर धाराओं में दर्ज हैं 11 मामले

गिरफ्तार आरोपी हनुमान धाकड़ पर कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 27 November 2025, 5:55 PM IST

Advertisement
Advertisement