New Delhi: एशिया कप 2025 की शुरुआत श्रीलंका के लिए बेहद सफल रही। ग्रुप-बी के मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। शनिवार को हुए इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले गेंदबाजी में गजब की रणनीति दिखाई और फिर बल्लेबाजी में शानदार साझेदारियों के सहारे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
शुरुआती झटके, फिर बचाव
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 54 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे और टीम संकट में थी। शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया।
नुवान तुशारा ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन (0) को बोल्ड किया। दुस्मंथा चमीरा ने अगले ही ओवर में परवेज इमन (0) को विकेट के पीछे कैच कराया। कमिल मिशारा ने शानदार फील्डिंग करते हुए डीप स्क्वायर लेग से डायरेक्ट थ्रो मारकर तौहीद हृदाय (8) को रनआउट किया।
गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाकर दी 753 लोगों को मुस्कान, 1.24 करोड़ रुपये का माल जनता के हवाले
हालांकि, लिटन दास (28) ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन वानिंदु हसरंगा की गुगली का शिकार बनकर पवेलियन लौटे। हसरंगा ने 2 विकेट लेकर मिडल ओवरों में श्रीलंका के लिए विकेट निकालने का सिलसिला जारी रखा। इसके बाद शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जकर अली (नाबाद 41) ने 86 रनों की नाबाद साझेदारी कर पारी को कुछ हद तक संभाला और बांग्लादेश का स्कोर 139/5 तक पहुंचा।
श्रीलंका की पारी कैसी रही?
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई। 13 के स्कोर पर कुसल मेंडिस आउट हो गए, लेकिन इसके बाद पथुम निसांका और कमिल मिशारा ने मैच का रुख बदल दिया।
दोनों ने 52 गेंदों में 95 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
निसांका ने सिर्फ 34 गेंदों में 50 रन बनाए। मिशारा ने नाबाद 46 रन बनाकर अंत तक डटे रहे। सल परेरा (9) और शनाका (1) सस्ते में आउट हुए, लेकिन कप्तान चरिथ असलंका (नाबाद 10) और मिशारा ने मिलकर 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

