

एअर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट AI117 की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग से ठीक पहले RAT सिस्टम एक्टिव हो गया था। सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है।
एअर इंडिया की फ्लाइट आपात लैंडिंग
Amritsar: 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI117 में उस समय हड़कंप मच गया जब लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आपातकालीन सुरक्षा प्रणाली (RAT) एक्टिव हो गई। यह घटना फ्लाइट की फाइनल अप्रोच यानी रनवे के बेहद करीब होने के समय हुई, जिसके बाद पायलट्स ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए विमान की सेफ इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
खुशकिस्मती रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई यात्री या क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।
एअर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उड़ान AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले Ram Air Turbine (RAT) के डिप्लॉय होने की सूचना मिली। RAT एक स्वचालित सुरक्षा प्रणाली होती है, जो तब सक्रिय होती है जब विमान के मुख्य इलेक्ट्रिकल या हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल हो जाते हैं।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI117
हालांकि, बाद में की गई जांच में पाया गया कि सभी सिस्टम सामान्य थे, और RAT का एक्टिव होना संभवतः एक ऑटोमैटिक सेफ्टी रिस्पॉन्स था, न कि तकनीकी खराबी का संकेत।
मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत एअर इंडिया ने इस विमान को अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया है, जिससे उसकी विस्तृत तकनीकी जांच की जा सके। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया गया है।
Flight Energency Landing: देश में क्यों हो रही है विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री हैं भयभीत
मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग टीमें फिलहाल विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की समीक्षा कर रही हैं।
विमान की वापसी उड़ान रद्द होने के कारण एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों, ठहरने और भोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराईं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी मानकों के अनुसार जांच की जा रही है।'
बर्मिंघम एयरपोर्ट प्राधिकरण ने भी एअर इंडिया की त्वरित और पेशेवर प्रतिक्रिया की सराहना की है।
Air India Flight Diverted: एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खामी, यात्रियों की सांसे थमी
Ram Air Turbine (RAT) एक छोटा टरबाइन उपकरण होता है, जो इंजन या पंखों से बाहर निकलता है और हवा के दबाव से घूमता है। यह आपातकालीन बिजली और हाइड्रॉलिक प्रेशर प्रदान करता है ताकि विमान न्यूनतम नियंत्रण बनाए रख सके। यह केवल आपात स्थितियों में ही सक्रिय होता है।
No related posts found.