Site icon Hindi Dynamite News

झालवाड़ स्कूल हादसे पर कार्रवाई: कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक निलंबित, जांच जारी

झालवाड़ में हुए स्कूल हादसे को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल सहित तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
झालवाड़ स्कूल हादसे पर कार्रवाई: कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक निलंबित, जांच जारी

New Delhi: राजस्थान के झालवाड़ जिले में हाल ही में हुए स्कूल हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल सहित तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में इन शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। विभागीय जांच अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और अभिभावक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

सात बच्चों की हुई मौत

दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक ढह गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा के लिए एकत्रित थे। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे चीखते-चिल्लाते बाहर भागने लगे। प्राथमिक सूचना के अनुसार, सात बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय लोग और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को निकालने में जुट गए हैं।

पूर्व सीएम ने जताया दुख

वहीं हादसे में सात बच्चों की मौत की सूचना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।”

कई बच्चे मलबे में दबे

जानकारी के अनुसार,  सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ समय बाद, लगभग साढ़े आठ बजे एक कक्षा की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय स्कूल में करीब 70 छात्र मौजूद थे। छत गिरते ही तेज धमाका हुआ और कक्षा में पढ़ रहे कई बच्चे मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि यह स्कूल काफी पुराना था और हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण इसकी दीवारों और छत में सीलन आ गई थी। स्कूल की जर्जर हालत के बावजूद बच्चों की पढ़ाई जारी थी।

मृतक बच्चों की हुई पहचान

मृतक बच्चों की पहचान पायल (14), प्रियंका (14), कार्तिक (8), हरीश (8), कान्हा, कुंदन (12) और एक अन्य छात्र के रूप में हुई है। घायल बच्चों में कुंदन, मिनी, वीरम, मिथुन, आरती, विशाल, अनुराधा, राजू और शाहीना शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भरतपुर दौरा रद्द कर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस हादसे के बाद, ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version