Shah Rukh Khan और बेटे Aryan Khan मिलकर बनाएंगे प्रीमियम शराब, इस कंपनी के साथ की साझेदारी

शाहरुख खान, आर्यन खान और निखिल कामथ ने रेडिको खेतान के साथ मिलकर प्रीमियम शराब ब्रांड D’YAVOL Spirits लॉन्च करने की तैयारी की है। यह पार्टनरशिप भारत और विदेशों में लग्जरी अल्कोहल सेगमेंट को टारगेट करेगी।

Updated : 13 August 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान अब शराब के बिजनेस में कदम रखने जा रहे हैं। देश की दिग्गज शराब निर्माता कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने शाहरुख खान और आर्यन खान की लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड D'YAVOL (डी'यावोल) और Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत नया प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड D'YAVOL Spirits लॉन्च किया जाएगा, जो खासतौर पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियम अल्कोहल मार्केट को टारगेट करेगा।

शाहरुख और बेटे आर्यन खान शराब के बिजनेस में बढ़ा रहें कदम

रेडिको खेतान भारत की एक पुरानी और प्रतिष्ठित शराब निर्माता कंपनी है, जो 8 PM व्हिस्की जैसे लोकप्रिय ब्रांड के लिए जानी जाती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खैतान ने बताया कि यह साझेदारी एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है और कंपनी के विकास की दिशा में एक बोल्ड स्टेप है। D’YAVOL Spirits ब्रांड के तहत आने वाले महीनों में प्रीमियम टकीला लॉन्च किया जाएगा, जिसकी बिक्री भारत के साथ-साथ विदेशों में भी की जाएगी।

Shah Rukh Khan Aryan Khan

शाहरुख खान की नई साझेदारी चर्चा में

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पहले से ही D’YAVOL लग्जरी कलेक्टिव के ज़रिए फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में कदम रख चुके हैं। अब वे इस ब्रांड को प्रीमियम शराब के क्षेत्र में भी विस्तार दे रहे हैं। इस पार्टनरशिप से रेडिको खेतान को शाहरुख खान के ग्लोबल स्टारडम, आर्यन खान की यंग अपील, और निखिल कामथ के बिजनेस इनसाइट्स का फायदा मिलेगा।

D’YAVOL Spirits के जरिए ग्लोबल प्रीमियम मार्केट पर नजर

रेडिको खेतान की शुरुआत 1943 में Rampur Distillery के रूप में हुई थी। बाद में 1970 के दशक में जीएन खैतान ने इसे अधिग्रहित किया। वर्तमान में इसके चेयरमैन ललित खैतान और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे अभिषेक खैतान हैं। कंपनी के पास शराब निर्माण, ब्लेंडिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का 80 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में रेडिको खेतान की तीन डिस्टिलरी हैं जिनकी संयुक्त क्षमता 321 मिलियन लीटर है। इसके प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

D'YAVOL Spirits ब्रांड को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है भारतीय प्रीमियम स्पिरिट सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाना। हाल के वर्षों में भारत में शराब पीने वालों का झुकाव पारंपरिक प्रोडक्ट्स से हटकर हाई-क्वालिटी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ओर हुआ है। इस ट्रेंड को देखते हुए यह नई साझेदारी बाजार में बड़ी भूमिका निभा सकती है।

शाहरुख खान की यह नई बिजनेस पहल उनके स्टारडम को एक नए आयाम पर ले जा सकती है, वहीं आर्यन खान भी अपने करियर की शुरुआत एक सफल उद्यमी के रूप में करने जा रहे हैं। इस परियोजना में निखिल कामथ जैसे स्थापित बिजनेसमैन की भागीदारी इसे और अधिक प्रभावशाली बनाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 August 2025, 4:29 PM IST