

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उनके रिश्ते को लेकर। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए दोनों की एजुकेशन से जुड़ी बातें और वर्तमान में उनके रिश्ते में चल रही खटास का सच।
एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता (Img: Google)
Mumbai: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही अनबन और तलाक की खबरें। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ी हों। लेकिन आज हम उनके रिश्ते से हटकर बात करेंगे उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि की, और जानेंगे कि आखिर हीरो नंबर 1 और उनकी पत्नी कितने पढ़े-लिखे हैं।
गोविंदा का असली नाम गोविंदा अरुण अहूजा है। उनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई के विरार इलाके में हुआ। बचपन से ही गोविंदा पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अन्नासाहेब वर्तक विद्या मंदिर, विरार से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने वसई के वर्तक कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।
हालांकि गोविंदा पढ़ाई में अच्छे थे, लेकिन उनका रुझान अभिनय की ओर ज्यादा था। उनके पिता, जो खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 1986 में फिल्म "लव 86" से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद "कुली नंबर 1", "हीरो नंबर 1", "बड़े मियां छोटे मियां", "साजन चले ससुराल", "पार्टनर" जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता (Img: Google)
सुनीता आहूजा का जन्म 1967 में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनकी और गोविंदा की मुलाकात पारिवारिक समारोहों के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली। सुनीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक क्रिश्चियन स्कूल से की थी। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें पढ़ाई से डर लगता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा पूरी की। शादी के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान परिवार और बच्चों की परवरिश पर केंद्रित कर दिया और करियर की ओर नहीं बढ़ीं।
अगर बात करें दोनों की शिक्षा की, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा और सुनीता दोनों ही ग्रेजुएट हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि गोविंदा पढ़ाई में अधिक रूचि रखते थे और उन्होंने कॉमर्स विषय में डिग्री ली, जबकि सुनीता ने पढ़ाई को ज़रूरी तो समझा, लेकिन उसमें गहरी दिलचस्पी नहीं ली। जहां एक ओर गोविंदा ने अपनी शिक्षा के बाद बॉलीवुड में शानदार करियर बनाया, वहीं सुनीता ने घरेलू जीवन को प्राथमिकता दी और परिवार को संभालने में खुद को समर्पित कर दिया।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने फरवरी 2025 में बांद्रा हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिसमें उन्होंने क्रूरता और धोखाधड़ी का हवाला दिया है। हालांकि, यह खबर कितनी सच्ची है, इस पर अब भी संशय बना हुआ है। गोविंदा के एक करीबी दोस्त ने बताया, “दोनों की शादी को 38 साल हो चुके हैं। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि रिश्ता टूट रहा है। डिफरेंसेस तो हर कपल में होते हैं।”
इससे पहले भी जब फरवरी 2025 में इन दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं, तब सुनीता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता। यहां तक कि अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा था कि जो लोग उनके रिश्ते को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें मां काली सजा देंगी।