

सावन शिवरात्रि का पर्व शिवभक्तों के लिए आस्था, श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण होता है। वर्ष 2025 की सावन शिवरात्रि के अवसर पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजकर भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें। इस लेख में खासतौर पर तैयार किए गए संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया, मैसेज या व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हैं।
सावन शिवरात्रि
New Delhi: सावन माह में आने वाली शिवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। आज, बुधवार, 23 जुलाई का दिन भगवान शिव की उपासना, उपवास और भक्ति का प्रतीक है। सावन शिवरात्रि का पावन पर्व एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा लेकर आया है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से जीवन के समस्त दुखों और संकटों का नाश होता है और भोलेनाथ की कृपा से सुख-शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, परिवारजनों और प्रियजनों को सुंदर और प्रेरणादायक संदेश भेजकर इस पर्व को और भी पावन बना सकते हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और एसएमएस के ज़रिए एक-दूसरे को त्योहारों की बधाई देते हैं। ऐसे में हमने आपके लिए कुछ खास और अर्थपूर्ण शुभकामना संदेश तैयार किए हैं, जिन्हें आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
सावन शिवरात्रि के लिए खास शुभकामना संदेश
1-हर हर महादेव! शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशियों की बहार लाए शिवरात्रि।
2-भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन शिवरात्रि (सोर्स-गूगल)
3-भोलेनाथ का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे, यही कामना है इस पावन शिवरात्रि पर।
4-सावन शिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन शिवरात्रि (सोर्स-गूगल)
5-सावन की शिवरात्रि पर शिवजी करें आपके जीवन के दुखों का नाश और भर दें खुशियों का प्रकाश।
6-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐमें ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
सावन शिवरात्रि (सोर्स-गूगल)
7-ओम नमः शिवाय का जाप करें, जीवन के अंधकार को उजाले में बदलें – शुभ सावन शिवरात्रि।
8-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन शिवरात्रि (सोर्स-गूगल)
9-शिव की तीसरी आंख आपकी सारी परेशानियों को भस्म कर दे, यही शुभकामना है इस शिवरात्रि पर।
10-अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
सावन शिवरात्रि पर पूजा का महत्व
इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भस्म और भांग अर्पित करने की परंपरा है। भक्त दिन भर उपवास रखते हैं और रातभर जागरण करते हैं। रात्रि के चार प्रहर में विशेष पूजा होती है और 'ॐ नमः शिवाय' का जाप कर शिव की कृपा प्राप्त की जाती है। सावन शिवरात्रि सिर्फ एक पर्व नहीं, यह शिवभक्ति का उत्सव है। इस पावन दिन अपने करीबियों को शुभकामनाएं देकर इस पर्व की दिव्यता को साझा करें। भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।