Summer Vacation Tips: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को कहां घुमाने ले जाएं? जानिए मनोरंजन और सीख से भरपूर टॉप डेस्टिनेशन

अगर आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को कहीं बाहर घुमाने की योजना बना रहे हैं तो पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 May 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए सबसे खास समय होती हैं। स्कूल की पढ़ाई से ब्रेक मिलने पर बच्चे मस्ती, घूमने और नई चीजें सीखने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को ऐसी जगह लेकर जाएं जहां उन्हें आनंद के साथ-साथ कुछ ज्ञान भी मिले। अगर आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को कहीं बाहर घुमाने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आइए जानते हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहें जहां बच्चों को ले जाया जा सकता है।

नैनीताल – झीलों और प्रकृति का अद्भुत संगम

उत्तराखंड का नैनीताल बच्चों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां की नैनी झील में नौकायन, केबल कार की सवारी और चिड़ियाघर में जानवरों को देखने का अनुभव बच्चों को बेहद पसंद आता है। शांत वातावरण और ठंडी हवाएं भीषण गर्मी से राहत देती हैं।

जयपुर – इतिहास और राजसी ठाट-बाट की झलक

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा इतिहास को महसूस करे, तो राजस्थान का जयपुर बेहतर विकल्प है। हवा महल, आमेर किला, सिटी पैलेस जैसी जगहें बच्चों को भारत की समृद्ध विरासत से परिचित कराती हैं। साथ ही यहां की ऊँट की सवारी भी उनके लिए नया अनुभव हो सकता है।

दार्जिलिंग – चाय बागान और टॉय ट्रेन की दुनिया

पश्चिम बंगाल का यह हिल स्टेशन बच्चों के लिए किसी परीकथा जैसा अनुभव प्रदान करता है। यहां की टॉय ट्रेन की सवारी, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट और पद्मजा नायडू चिड़ियाघर बच्चों को रोमांचित कर देंगे।

साइंस सिटी, कोलकाता या अहमदाबाद – विज्ञान से सीखें खेल-खेल में

अगर आप बच्चों को कुछ नया और ज्ञानवर्धक दिखाना चाहते हैं तो साइंस सिटी एक आदर्श स्थान है। यहां विज्ञान से जुड़ी एक्टिविटी, थ्री-डी थिएटर और इंटरैक्टिव डिस्प्ले बच्चों को सीखने के साथ मज़ा भी देंगे।

माउंट आबू – रेगिस्तान में हिल स्टेशन का अनुभव

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू भी परिवार के साथ घूमने के लिए उपयुक्त है। यहां का नक्की लेक, डिलवाड़ा मंदिर और टॉड रॉक बच्चों को आकर्षित करते हैं।

मनाली – एडवेंचर और बर्फबारी का मज़ा

अगर आप उत्तर भारत से हैं, तो मनाली बच्चों को एडवेंचर और बर्फ का रोमांच देने के लिए उत्तम जगह है। रोहतांग पास, सोलांग वैली और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज बच्चों के लिए यादगार बन जाएंगी।

विज्ञान संग्रहालय और बायोलॉजिकल पार्क्स

हर बड़े शहर में आज विज्ञान संग्रहालय, एक्वेरियम और बायोलॉजिकल पार्क्स होते हैं। दिल्ली का नेहरू प्लैनेटोरियम, मुंबई का तारापुरवाला एक्वेरियम या हैदराबाद का बायोलॉजिकल पार्क बच्चों को विज्ञान और प्रकृति से जोड़ने का बेहतरीन जरिया हैं।

Location : 

Published :