Rajasthan High Court Vacancy: राजस्थान हाईकोर्ट ने निकाली नौकरी, ये भी करें आवेदन

कोर्ट में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Growthreiki
Updated : 19 August 2025, 11:23 AM IST
google-preferred

जयपुर: कोर्ट में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hcraj.nic.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
पंजीकरण की प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2025 है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 30 पद भरे जाएंगे। नियुक्त अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी कोर्ट की कार्यवाही, नोट्स तैयार करने, दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने और पत्राचार का रिकॉर्ड रखने की होगी।

यह नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच के लिए की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को कोर्ट की कार्यवाही, दस्तावेजों और पत्राचार का रिकॉर्ड रखने जैसी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में दक्षता होनी चाहिए। टाइपिंग टेस्ट के दौरान इस योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में शॉर्टहैंड डिक्टेशन होगा जिसमें अभ्यर्थी को निर्धारित गति से नोट्स तैयार करने होंगे। इसके बाद ट्रांसक्रिप्शन (टाइपिंग) चरण होगा। उम्मीदवार को कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी होगी। मेरिट इन्हीं दोनों टेस्ट के आधार पर तैयार की जाएगी।

सैलरी और भत्ते
चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत 33,800 से 65,900 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी नियमानुसार मिलेंगी।

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (hcraj.nic.in) पर जाएं। अब "Recruitment" सेक्शन के तहत संबंधित भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Location : 

Published :