Railway Recruitment 2026: रेलवे में निकली 22 हजार ​पदों पर वैकेंसी, जानिए क्या है जरूरी योग्यता और कितनी मिलेगी सैलरी?

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप D लेवल-1 के 22 हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। चयन CBT, PET और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये बेसिक सैलरी मिलेगी।

Updated : 6 January 2026, 5:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप D लेवल-1 के करीब 22 हजार पदों पर बंपर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के अलग-अलग रेलवे जोनों में नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इस भर्ती में 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे, जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को रेलवे में सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप D लेवल-1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह आने वाले समय की सबसे बड़ी रेलवे भर्तियों में से एक होगी।

Job News: : UPPSC PCS में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें नौकरी की बाकि डिटेल्स

किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत रेलवे में पॉइंट्समैन, असिस्टेंट, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और अन्य तकनीकी विभागों में भी ग्रुप D लेवल-1 के पद भरे जाएंगे। ये सभी पद रेलवे के संचालन, सुरक्षा और रखरखाव से जुड़े होते हैं, जिनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती है।

क्या है जरूरी शैक्षणिक योग्यता

रेलवे ग्रुप D भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। रेलवे ने न्यूनतम योग्यता 10वीं पास इसलिए रखी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस भर्ती में शामिल हो सकें। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास आईटीआई या NAC का सर्टिफिकेट है, उन्हें तकनीकी विभागों में प्राथमिकता मिल सकती है।

आयु सीमा क्या होगी

ग्रुप D लेवल-1 भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-1 में 18,000 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता और रेलवे के अन्य लाभ भी मिलेंगे। कुल मिलाकर यह नौकरी आर्थिक रूप से काफी सुरक्षित मानी जाती है।

कैसे होगा चयन

रेलवे ग्रुप D भर्ती में चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी। PET पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।

Job Alert: दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क कितना होगा

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि CBT परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर "New Registration" या "Apply Online" विकल्प पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 5:31 PM IST

Advertisement
Advertisement