NFSU ने खोला फॉरेंसिक दुनिया का दरवाजा: 30 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

NFSU ने साइंटिफिक ऑफिसर, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी और लैब असिस्टेंट के कुल 30 पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्यता और उम्र पद के अनुसार तय है। आवेदन Samarth Portal के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 December 2025, 2:34 PM IST

New Delhi: नेशनल फॉरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी (NFSU) ने सरकारी भर्ती निकाली है, जिसमें साइंटिफिक ऑफिसर से लेकर लैबोरेटरी असिस्टेंट तक कुल 30 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो फोरेंसिक साइकोलॉजी, हैप्पीनेस एंड वेलबीइंग, मल्टीमीडिया फोरेंसिक्स और डीएनए फोरेंसिक्स में करियर बनाना चाहते हैं।

कुल पद और ट्रेड्स

भर्ती में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक और लैबोरेटरी असिस्टेंट पद शामिल हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों में फोरेंसिक साइकोलॉजी और हैप्पीनेस एंड वेलबीइंग के लिए 1-1 पद हैं।

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, MPPKVVCL ने निकाली 4000+ पदों की बड़ी भर्ती; जानें आवेदन करने का सही तरीका

कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद मल्टीमीडिया फोरेंसिक्स और डीएनए फोरेंसिक्स के लिए 1-1 पद निर्धारित किए गए हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पद के लिए मल्टीमीडिया फोरेंसिक्स में 1 पद रखा गया है, जबकि लैबोरेटरी असिस्टेंट पदों की संख्या सबसे अधिक 24 है।

योग्यता और अनुभव

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता पीएचडी या मास्टर्स डिग्री और संबंधित अनुभव होना अनिवार्य है। कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पद के लिए बीटेक या एमएससी की योग्यता आवश्यक है, जबकि लैब असिस्टेंट पद के लिए स्नातक डिग्री जरूरी है।

नेशनल फॉरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी (Img- Internet)

आयु सीमा और छूट

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी की अधिकतम आयु 40 वर्ष, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी की अधिकतम आयु 35 वर्ष और लैब असिस्टेंट के लिए 18 से 27 वर्ष तय है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। आवेदन NFSU की आधिकारिक वेबसाइट के Career Recruitment सेक्शन में जाकर Samarth Portal के जरिए ऑनलाइन करना होगा। इसमें उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, आवेदन शुल्क जमा करना होगा और फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा।

IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल में निकली बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी

महत्वपूर्ण बातें

इस भर्ती में पदों की संख्या, पदों के अनुसार योग्यता और अनुभव और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इसे युवाओं के लिए आकर्षक बनाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार Samarth Portal के माध्यम से समय रहते आवेदन करें और सरकारी नौकरी का यह सुनहरा अवसर हासिल करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 2:34 PM IST