IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल में निकली बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी

इंडियन ऑयल में नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कई पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 December 2025, 2:30 PM IST

New Delhi: इंडियन ऑयल में नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। देश की अग्रणी महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत देशभर में स्थित इंडियन ऑयल की 9 रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल विभागों में नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 390 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 सुबह 10:00 बजे से 9 जनवरी 2026 रात 11:55 बजे तक केवल आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। तकनीकी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई, क्वालिटी कंट्रोल पदों के लिए रसायन विज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर और फायर एंड सेफ्टी पदों के लिए निर्धारित तकनीकी योग्यता और शारीरिक मानक जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत अधिसूचना में दी गई योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

आईओसीएल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में कौशल, प्रवीणता और शारीरिक परीक्षण होगा। अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय जांच की जाएगी।

 ऐसे करें आवेदन

  • पहले आप IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “Careers” या “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  • वहां Non-Executive Recruitment 2025 का लिंक खोजें।
  • अगर पहले से पंजीकरण नहीं किया है, तो “New Registration” पर क्लिक करें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और यूजर आईडी/पासवर्ड बनाएं।
  • फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक, व्यक्तिगत और संपर्क जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सबमिशन से पहले सभी जानकारी सत्यापित कर लें।
  • फॉर्म सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 December 2025, 2:30 PM IST