Private Job: यूपी में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, उच्च पद पर निकली वैकेंसी, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में उच्च पद पर वैकेंसी निकली है जिसमें अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। जॉब की बाकि डिटेल्स के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 7:17 AM IST
google-preferred

रामपुर: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम एक खुशखबरी लाएं हैं, जहां युवाओं को प्राइवेट सेटर में काम करने का बड़ा अवसर मिलने वाला है। बता दें कि यह नौकरी बड़े पद पर निकली है, जिसके लिए कई लोग इंतजार में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिलायंस डिजिटल ने स्टोर मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है जिसकी लोकेशन यूपी के रामपुर की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वैकेंसी कंपनी ने 15 अप्रैल को जारी की थी।

वहीं, इस पद पर कैंडिडेट्स को स्टोर के प्रॉफिट और लॉस के मैनेज करना है और साथ ही कस्टमर सर्विस व स्टोर में काम कर रहे एम्प्लॉई को मोटिवेट करना है।

शैक्षिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

भूमिका और जिम्मेदारियां

1. इस पद में कैंडिडेट्स का पहला कार्य सेल्स एम्प्लॉई की स्क्रीनिंग, ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट करना है।
2. दूसरा कार्य ग्राहकों के साथ लंबा रिलेशन डेवलपर करना है।
3. तीसरा मुख्य कार्य ग्राहक के सवालों का जवाब देना और उनकी परेशानियों को हल करना है।
4. सेल्स टार्गेट्स को पूरा करना और नए प्रोडक्ट को प्रमोट करना।
5. कंपनी के सभी प्रोडक्ट की जानकारी होना और ग्राहक को उसके प्रति प्रेरित करना।

सैलरी स्ट्रक्चर

जो कैंडिडेट्स इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसकी वार्षिक सैलरी 6 लाख से 9 लाख तक के बीच में होगी।

जरूरी स्किल

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सेल्स स्ट्रेटजी की जानकारी, सेल्स एक्सपीरियंस, अच्छा कम्युनिकेशन, बिजनेस सेंस, प्रोफेशनल मैनर और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल्स होनी चाहिए।

यूपी के अलावा अन्य लोकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कंपनी ने यह पोस्ट यूपी के रामपुर के अलावा अन्य राज्यों में भी निकाली है। कंपनी ने यह वैकेंसी बिहार के हाजीपुर, झारखंड के रामगढ़, और बोकारो और उत्तराखंड के हरिद्वार में निकाली है।

नौकरी का उद्देश्य

कैंडिडेट्स का मुख्य उद्देश्य कुशल स्टोर संचालन, कस्टमर्स सर्विस डिलीवरी, स्टोर स्टाफ को मोटिवेशन करना और उनका ध्यान रखना और कंपनी के मानदंडों का पालन करके बिक्री को बढ़ावा देना है।

अप्लाई लिंक

यदि आप इस पद के लिए इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हो।

आवेदन लिंक

Location : 
  • Rampur, UP

Published : 
  • 20 April 2025, 7:17 AM IST