Bihar WCDC Job: बिहार में डब्ल्यूसीडीसी में निकली ढेरों नौकरियां, पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप भी महिला एवं बाल विकास निगम में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 June 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

पटना: महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार ने मिशन शक्ति योजना के तहत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार डब्ल्यूसीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (wcdc.bihar.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई, 2025 शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 11 नव स्थापित वन स्टॉप सेंटरों में 77 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्तिया
केंद्र प्रशासक, केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिए आरक्षित),पारा लीगल पर्सनेल/ लॉयर, पारा मेडिकल पर्सनेल, मनो-सामाजिक परामर्शी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए है।

आयु सीमा
संविदा आधारित इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना आवेदन प्रकाशन की तिथि यानी 26 जून 2025 से की जाएगी। अभ्यर्थी जिस श्रेणी में आते हैं, उसके अनुसार उनकी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है।

अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, जबकि अनारक्षित महिलाओं के लिए यह सीमा 40 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष और महिलाएं भी 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के सभी अभ्यर्थियों (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

केंद्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिए आरक्षित)
इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास कानून, समाज कार्य, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान या समाज विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ महिलाओं के मुद्दों से जुड़ी किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना में कम से कम 5 वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिए आरक्षित)
अभ्यर्थी के पास उपरोक्त किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, महिलाओं से संबंधित योजनाओं या परियोजनाओं में न्यूनतम 3 वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए "Recruitment" या "Vacancy Notification" लिंक पर क्लिक करें।
3. "Apply Online" लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें।
4. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव संबंधी जानकारियां भरें।
5. मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, योग्यता प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
6. सभी जानकारियां जांचकर सबमिट बटन दबाएं और फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

Location : 

Published :