

बिहार में एलडीसी और वेलफेयर ऑर्गेनाइजर के पदों पर भर्ती के अवसर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिहार में कई पदों पर निकली जॉब
पटना: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) और वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
अभ्यर्थी 21 अप्रैल से 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 31 पदों और वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
योग्यता
यह भर्ती केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए एक्स सर्विसमैन का पदानुसार 10+2/ इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन एवं टाइपिंग की नॉलेज होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 32% एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।