Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Teacher Recruitment 2025: सेकेंडरी टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है पात्रता?

जेएसएससी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Jharkhand Teacher Recruitment 2025: सेकेंडरी टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है पात्रता?

झारखंड: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। ये मौका झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में बैचलर स्कूल में कुल 1373 रिक्तियां भरी जाएंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जानें महत्वपूर्ण तिथियां

जेएसएससी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के लिए 19 जुलाई 2025 तक का समय दिया जाएगा। इस अवधि के भीतर सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पूरा करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

क्या है पात्रता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, B.ed डिग्री भी अनिवार्य है। पात्रता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाना होगा। जिसमें आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक शर्तों की जानकारी दी गई है।

कैसे होगा चयन?

बता दें कि चयनित अभ्यार्थियों को Pay Level-6 के तहत सैलरी मिलेगी। जो कि 35,400 रुपये से शुरू होकर 1,12,400 रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार विभिन्न भत्तों का लाभ भी मिलेगा, जैसे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता आदि। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Exit mobile version