जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: उधमपुर की पहाड़ियों में जैश के आतंकियों से भिड़े सुरक्षा बल, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दूदू बसंतगढ़ की पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सेना, SOG और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों को घेर लिया गया है। अब तक एक जवान के घायल होने की पुष्टि हुई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 September 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के दूदू बसंतगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही सुरक्षा बल और आतंकवादी आमने-सामने हैं। इस ऑपरेशन की शुरुआत शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुई, जब गुप्त सूचना के आधार पर सेना, विशेष अभियान समूह (SOG) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

मुठभेड़ में एक जवान घायल

इस दौरान जैसे ही सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि की, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 से 4 आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए तत्काल नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बैंक से पैसे निकालते ही पीछा करती थी ननद-भाभी की जोड़ी, बच्चों संग करते थे शातिराना खेल, सहारनपुर में बड़ा खुलासा

आईजीपी जम्मू ने एक्स पर दी जानकारी

जम्मू ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया, "मुठभेड़ अभी भी जारी है। SOG, पुलिस और भारतीय सेना की टीमें मौके पर तैनात हैं। गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है।" वहीं व्हाइट नाइट कोर ने भी पुष्टि की कि शुक्रवार रात लगभग 8 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। अभी तक आतंकियों के भागने या मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Indian Railways (Img: Google)

भारतीय रेलवे (Img: Google)

पिछले एक साल में तीसरी बड़ी मुठभेड़

यह इलाका पिछले एक साल से आतंकियों की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। जून 2025 में दूदू-बसंतगढ़ के जंगलों में जैश के टॉप कमांडर हैदर को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। हैदर पिछले चार सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था।

इसी साल अप्रैल में भी बसंतगढ़ इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था। यह घटनाएं बताती हैं कि दुर्गम और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर आतंकी अब फिर से जम्मू क्षेत्र में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

बम की धमकी से हड़कंप: दिल्ली के कई स्कूलों में जांच जारी, पुलिस ने जारी किया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे ऑपरेशन को बेहद सावधानी और रणनीति के साथ आगे बढ़ा रही हैं ताकि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। दूदू और उसके आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।

Location : 
  • Srinagar

Published : 
  • 20 September 2025, 9:50 AM IST