दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी डॉ उमर का घर ब्लास्ट से उड़ाया, पुलवामा में सुरक्षा बलों का जोरदार एक्शन

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन करते हुए सुरक्षा बलों ने मुख्य आरोपी आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को IED से नष्ट कर दिया। जांच में एक और संदिग्ध कार फरीदाबाद से मिली है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 November 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

Srinagar: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलवामा में मुख्य आरोपी आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के घर को विस्फोटक से उड़ा दिया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेरकर, नियंत्रित तरीके से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बताया गया कि घर को IED से उड़ाया गया ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या सबूतों के दुरुपयोग की संभावना को खत्म किया जा सके।

डॉ. उमर को दिल्ली धमाके का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। जांच में सामने आया कि उसी ने लाल किले के पास विस्फोट हुई Hyundai i20 कार चलाई थी। DNA सैंपलों के मिलान से यह पुष्टि हो चुकी है। उसके खिलाफ अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद से मिली दूसरी कार

जांच को और मजबूती तब मिली जब फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से गुरुवार को एक संदिग्ध मारुति ब्रेज़ा कार बरामद की गई। यह कार डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पहले ही ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। महाराष्ट्र और दिल्ली में पढ़ चुके शाहीन पर आरोप है कि वह मॉड्यूल का तकनीकी और वित्तीय संचालन संभालता था।

फरीदाबाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ परिसर की पूरी घेराबंदी कर कार का निरीक्षण किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच टीम कारों के मालिकों और उनकी गतिविधियों की पुष्टि कर रही है।

दिल्ली कार ब्लास्ट पीड़ितों को श्रद्धांजलि, फतेहपुर में कांग्रेस का शोक सभा और कैंडल मार्च

स्विस एन्क्रिप्टेड ऐप से हुई थी प्लानिंग

जांच में सबसे बड़ा खुलासा यह सामने आया है कि इस मॉड्यूल ने अपनी पूरी आतंकी साजिश एक एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप के जरिए तैयार कीडॉ. उमर मोहम्मद, डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. शाहीन शाहिद तीनों ने इस ऐप का इस्तेमाल अपनी रणनीति और लोकेशन साझा करने के लिए किया। यह ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के कारण सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है।

खाद-बीज बेचने वाला शख्स हिरासत में

हरियाणा के नूंह से गुरुवार को एक और अहम गिरफ्तारी हुई। पिनांगवा क्षेत्र में खाद और बीज बेचने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया गया हैशक है कि आरोपियों ने इसी दुकान से भारी मात्रा में NPK खाद खरीदी थी, जिसका उपयोग IED बनाने में किया गया।

Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में नया खुलासा, जांच ने खोला चौंकाने वाला राज; आरोपी कैसे करते थे बात

इसके अलावा, बुधवार को फरीदाबाद के खंडावली गांव से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बरामद की गईबताया जा रहा है कि यह कार भी मॉड्यूल के सदस्यों ने IED ले जाने के लिए खरीदी थी। कार को गांव में पार्क करने वाले व्यक्ति को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

दिल्ली में हाई अलर्ट

जांच में साफ हुआ है कि आतंकियों ने IED ले जाने और छुपाने के लिए तीन कारें खरीदी थीं। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने सभी थानों, चौकियों और बॉर्डर पॉइंट्स पर हाई अलर्ट जारी कर रखा है। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे मॉड्यूल के नेटवर्क को खंगाल रही हैं ताकि किसी भी संभावित हमले की आशंका को समय रहते रोका जा सके।

Location : 
  • Srinagar

Published : 
  • 14 November 2025, 10:39 AM IST