हिंदी
व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी में नेशनल गार्ड सैनिक सारा बैकस्ट्रॉम की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया और वॉशिंगटन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500 अतिरिक्त सैनिक तैनात किए। अफगान शरणार्थियों की जांच तेज होगी।
व्हाइट हाउस गोलीबारी में बड़ा अपडेट (Img source: google)
Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में एक नेशनल गार्ड सैनिक सारा बैकस्ट्रॉम की मौत हो गई, जबकि दूसरा सैनिक गंभीर रूप से घायल है। यह हमला बुधवार, 26 नवंबर 2025 को व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर हुआ।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया। ट्रंप ने कहा कि यह हमला “बुराई, नफरत और आतंक की सोच” से प्रेरित था। उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से सैनिकों को संबोधित करते हुए मृतक सैनिक सारा बैकस्ट्रॉम को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है। यह अफगान नागरिक 2021 में शरणार्थी कार्यक्रम के तहत अमेरिका आया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना की जिम्मेदारी पिछली बाइडेन सरकार पर डालते हुए कहा कि ऐसे लोगों की अमेरिका में फिर से जांच की जाएगी।
500 अतिरिक्त सैनिक तैनात (Img Source: Google)
सुरक्षा कारणों से ट्रंप प्रशासन ने अफगान शरणार्थियों के इमिग्रेशन प्रोटोकॉल को तुरंत समीक्षा के लिए रोक दिया है। USCIS ने घोषणा की कि अफगान नागरिकों से संबंधित सभी इमिग्रेशन अनुरोधों को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है, जब तक सुरक्षा और जांच प्रोटोकॉल की समीक्षा पूरी नहीं हो जाती।
हमले के तुरंत बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया। व्हाइट हाउस के आसपास अब 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिक तैनात किए गए हैं। वर्तमान में वॉशिंगटन में कुल 2,400 सैनिक मौजूद हैं, जिनमें डीसी नेशनल गार्ड और अन्य राज्यों से भेजे गए सैनिक शामिल हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। व्हाइट हाउस से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई यह गोलीबारी शहर में दहशत फैलाने वाली घटना के रूप में देखी जा रही है।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार का प्रमुख मिशन है। उन्होंने अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन मामलों में कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो लोग अमेरिका की सुरक्षा के खिलाफ काम करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
US Shooting: व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, दो नेशनल गार्ड घायल; जानें हमले को लेकर क्या बोले ट्रंप
घटना के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और व्हाइट हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमेरिका में यह हमला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है।