हिंदी
वॉशिंगटन DC में व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी हुई। FBI ने इसे टारगेटेड अटैक की आशंका जताई है। एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच आतंकवाद एंगल से भी की जा रही है।
व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड पर गोलीबारी (Img source: Google)
Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार, 26 नवंबर 2025 को व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को गोली मार दी गई। दोनों सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
FBI निदेशक काश पटेल और वाशिंगटन DC की मेयर म्यूरियल बोसर ने पुष्टि की कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेयर बोसर ने इसे “टारगेटेड अटैक” बताया, जिसने जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
गोलीबारी के तुरंत बाद FBI और स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं। FBI निदेशक काश पटेल के अनुसार, घायल सैनिकों को समय पर मेडिकल सपोर्ट मिल गया। एक संदिग्ध को भी गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी जान को खतरा नहीं है।
NBC की रिपोर्ट में संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह के रूप में की गई है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या हमला सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है। मामले में आतंकी हमले के एंगल से भी जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में EMT टीम घायल सैनिकों को CPR देती नजर आ रही है। फुटपाथ पर खून के धब्बे और टूटा हुआ कांच साफ दिखाई देता है। चश्मदीदों के अनुसार, फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में पुलिस, फायर ब्रिगेड और हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर जुट गए।
वॉशिंगटन DC में नेशनल गार्ड की तैनाती पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा रही है। अगस्त 2025 में 300 से ज्यादा सैनिकों को शहर में तैनात किया गया था, जिनमें से कई को बाद में वापस बुला लिया गया। हाल ही में 160 सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का फैसला हुआ था। इस बीच ट्रंप प्रशासन ने DC पुलिस को संघीय नियंत्रण में लेने की कोशिश की थी, जिसे अदालत में चुनौती दी गई।
हमले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो भी सैनिकों को निशाना बनाएगा, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इसे “गंभीर चेतावनी” बताते हुए देशवासियों से प्रार्थना की अपील की।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2025
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा कि “अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मिशेल और मैं घायल सैनिकों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।”
Violence has no place in America. Michelle and I are praying for the servicemembers shot in Washington, DC today, and send our love to their families as they enter this holiday season under the most tragic of circumstances.
— Barack Obama (@BarackObama) November 27, 2025
फिलहाल FBI और स्थानीय पुलिस इस हमले की हर संभावित दिशा से जांच कर रही हैं। व्हाइट हाउस के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है, जबकि संदिग्ध के संपर्क, बैकग्राउंड और संभावित नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
No related posts found.