हिंदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पत्नी सहित पकड़े जाने का दावा किया है। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सियासी हलचल तेज हो गई है। वेनेजुएला सरकार ने इसे अमेरिकी हमला बताते हुए जनता से सड़कों पर उतरने की अपील की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Img: Google)
Caracas: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच एक बड़ा सियासी घमासान मचा हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से अंजाम दिया गया। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मादुरो को किस देश में ले जाया गया है या उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें और जानकारी साझा की जाएगी।
अब तक व्हाइट हाउस, पेंटागन या अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इस दावे की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक इस बयान को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक आधिकारिक दस्तावेज़ या स्वतंत्र पुष्टि सामने नहीं आती, तब तक इस दावे को अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता।
काराकास पर एयरस्ट्राइक का आरोप: जोरदार धमाकों से दहला शहर, मदुरो ने लगाया देशव्यापी इमरजेंसी
इस बीच, वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकार का कहना है कि शुक्रवार देर रात राजधानी काराकास समेत कई इलाकों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। एक सैन्य अड्डे से धुआं उठते देखा गया, जबकि राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
वेनेजुएला सरकार ने अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की है। जारी बयान में कहा गया कि यह “साम्राज्यवादी हमला” है और देश की सभी सामाजिक व राजनीतिक ताकतों को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए। सरकार ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रपति मादुरो ने सभी राष्ट्रीय रक्षा योजनाओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।
Magh Mela 2026: माघ मेले का क्या है इतिहास? जानिए वो रहस्य जो बहुत कम लोग जानते हैं
अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने “जारी सैन्य गतिविधियों” का हवाला देते हुए वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे क्षेत्र में सुरक्षा हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना देने पर 50 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा कर चुका है। मादुरो पहले अमेरिका पर उनकी सरकार को गिराने और देश के विशाल तेल भंडार पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह दबाव अभियान कई महीनों से चल रहा है। फिलहाल, मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन ट्रंप के दावे ने लैटिन अमेरिका सहित पूरी दुनिया की निगाहें इस संकट पर टिका दी हैं।