US Travel Advisory: भारत को लेकर अमेरिका ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, इन क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी

अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 June 2025, 3:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उसने देश के कई क्षेत्रों में यात्रा से परहेज करने की सख्त चेतावनी दी है। यह चेतावनी सुरक्षा कारणों, आतंकवाद, सशस्त्र संघर्ष, नागरिक अशांति, नक्सली गतिविधियों और बढ़ते अपराधों के आधार पर दी गई है।

ट्रैवल एडवाइजरी में सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जम्मू और कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा, मणिपुर, और पूर्वी महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी तेलंगाना तक का इलाका चिन्हित किया गया है।

यात्रा न करने की सलाह

जम्मू और कश्मीर को लेकर अमेरिकी सरकार ने “आतंकवाद” और “नागरिक अशांति” का हवाला देते हुए नागरिकों को यहां यात्रा न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा सकता है।

Symbolic photo (Source-Internet)

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-इंटरनेट)

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र को लेकर भी अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए “सशस्त्र संघर्ष” को चेतावनी का आधार बताया है। खास तौर पर जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर रहने या यात्रा करने वालों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

ट्रैवल एडवाइजरी

मणिपुर को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी में “हिंसा और अपराध” की आशंका जताई गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में जारी जातीय संघर्ष ने व्यापक हिंसा और समुदायों के विस्थापन को जन्म दिया है। यह इलाका अभी भी अस्थिर बना हुआ है और स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है।

अमेरिकी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भी नागरिकों को सतर्क किया है। उन्होंने पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना और पश्चिमी पश्चिम बंगाल के जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन इलाकों में सरकारी अधिकारियों पर हमले अब भी जारी हैं। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ और झारखंड के उन हिस्सों का नाम लिया गया है जो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सीमाओं से लगे हैं।

इसके अलावा, अमेरिका ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी यात्रा करने को लेकर अपने नागरिकों से पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने इन क्षेत्रों में सक्रिय जातीय उग्रवादी संगठनों और सुरक्षा जोखिमों की ओर इशारा किया है।

अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी में भारत में बढ़ते यौन अपराधों को लेकर भी चिंता जताई गई है। उन्होंने दावा किया है कि देश में बलात्कार तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है और कई पर्यटन स्थलों पर हिंसक घटनाएं, खासकर यौन हमले, सामने आ रहे हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.