Tariff Policy: ट्रंप के टैरिफ बम से बढ़ा वैश्विक तनाव, ब्राजील राष्ट्रपति ने दी ये चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार जगत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उन्होंने 7 देशों पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने के बाद, अब ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस कदम से अमेरिका और ब्राजील के बीच तनाव और बढ़ गया है, जिससे एक नए व्यापार युद्ध (Trade War) की आशंका प्रबल हो गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 July 2025, 8:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिका के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्राजील "आर्थिक पारस्परिकता कानून" के तहत अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। लूला ने कहा कि अगर अमेरिका ब्राजील पर एकतरफा शुल्क लगाएगा, तो ब्राजील भी अमेरिकी उत्पादों पर समान टैरिफ लगाएगा।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

लूला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप के आरोपों को झूठा और भ्रामक करार देते हुए कहा कि ब्राजील संप्रभु देश है और वह किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने लिखा कि ब्राजील की न्याय व्यवस्था स्वतंत्र है और किसी भी विदेशी दबाव का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लूला ने यह भी कहा कि बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया ब्राज़ील की न्यायपालिका के अधीन है और इसमें किसी भी बाहरी राष्ट्र का दखल अस्वीकार्य है। उन्होंने ट्रंप के आरोपों को "तथ्यहीन और झूठा" करार दिया और कहा कि पिछले 15 वर्षों में अमेरिका ने ब्राज़ील के साथ व्यापार से 410 अरब डॉलर का लाभ कमाया है।

Brazilian President Lula (Source-Google)

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला (सोर्स-गूगल)

बोलसोनारो मामला बना विवाद की जड़

ट्रंप ने टैरिफ का कारण बताते हुए कहा कि यह फैसला पूर्व ब्राजीलियाई राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ हो रहे "अनुचित व्यवहार" के खिलाफ है। बोलसोनारो पर तख्तापलट की साजिश रचने का मुकदमा चल रहा है, जिसे ट्रंप "राजनीतिक प्रतिशोध" बता रहे हैं। वहीं लूला ने इसे पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया बताया और अमेरिका को इसे लेकर दखल देने से मना किया।

वैश्विक असर और BRICS पर निशाना

ट्रंप ने न केवल ब्राजील बल्कि BRICS समूह को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि BRICS डॉलर को कमजोर करने की साजिश कर रहा है और अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि BRICS की नीतियाँ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

अमेरिकी कंपनियों को राहत का प्रस्ताव

ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि जो अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ अमेरिका में उत्पादन करेंगी, उन्हें इन टैरिफ से छूट दी जाएगी। लेकिन जो देश जवाबी टैरिफ लगाएंगे, उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :