Site icon Hindi Dynamite News

Russia Earthquake: 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से कांपा रूस, सुनामी की चेतावनी जारी

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में शनिवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने संभावित सुनामी की चेतावनी दी है। अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Russia Earthquake: 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से कांपा रूस, सुनामी की चेतावनी जारी

Moscow: रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में स्थित कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.1 से 7.4 के बीच दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने चेतावनी जारी की है कि इससे सुनामी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

दो भूकंप एजेंसियों के अलग आंकड़े

जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने इस भूकंप की तीव्रता 7.1 और केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में बताया है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी तीव्रता 7.4 और केंद्र 39.5 किलोमीटर गहराई में बताया है। GFZ और USGS दोनों एजेंसियों की जानकारी में थोड़ा अंतर जरूर है, लेकिन दोनों ही इसे “शक्तिशाली” (Powerful) भूकंप की श्रेणी में रखती हैं।

भूकंप के झटके से कांपा रूस

जापान सतर्क, लेकिन कोई चेतावनी नहीं

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने भी भूकंप की पुष्टि की है। हालांकि, जापान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित हिस्सों में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप से जापानी तट को सीधा खतरा नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जापान के पिछले अनुभवों को देखते हुए, प्रशासन बेहद चौकन्ना है और तटीय इलाकों में अलर्ट की स्थिति है।

भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही: 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल

जुलाई में आया था 8.8 तीव्रता का भूकंप

यह क्षेत्र पहले भी भूकंप की घटनाओं से प्रभावित रहा है। जुलाई 2025 में इसी क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। उस समय भी पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी चेतावनी जारी करनी पड़ी थी। कामचटका प्रायद्वीप “रिंग ऑफ फायर” में आता है, जो दुनिया का सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है। यहां अकसर बड़ी तीव्रता के भूकंप आते हैं।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की चेतावनी

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने कहा है कि भूकंप के बाद समुद्र की सतह में उठाव देखा गया है, जिससे कुछ क्षेत्रों में सुनामी की लहरें उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि, चेतावनी एहतियात के तौर पर जारी की गई है और अभी तक किसी क्षेत्र में सुनामी लहरों की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और समुद्री किनारों से लोगों को दूर रखने की सलाह दी गई है।

रूस में फिर कांपी धरती: कुरील द्वीप समूह पर आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी

अब तक कोई हताहत नहीं

सकारात्मक खबर यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। न ही किसी संरचनात्मक नुकसान की पुष्टि हुई है। हालांकि, क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया है कि राहत और बचाव दल तैयार रखे गए हैं और यदि किसी प्रकार की आपात स्थिति होती है तो त्वरित प्रतिक्रिया दी जाएगी।

Exit mobile version