सदी के सबसे भव्य समारोहों में शामिल हुई जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ ने की शादी, जानें क्या हुआ ऐसा खास

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, जेफ बेजोस ने पत्रकार और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज़ से शादी कर ली है। ये शादी क्यों है इतना खास जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 28 June 2025, 4:17 PM IST
google-preferred

वेनिस: अमेज़न के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, जेफ बेजोस ने पत्रकार और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज़ से शादी कर ली है। यह शाही शादी इटली के प्रसिद्ध शहर वेनिस में तीन दिवसीय भव्य समारोह के रूप में आयोजित की गई, जिसे उनके करीबी लोग और मीडिया 'सदी की शादी' कह रहे हैं। शादी समारोह सितारों से सजा हुआ था, जिसमें हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के चेहरे भी शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की प्रेम कहानी कई वर्षों से सुर्खियों में रही है, और अब यह रिश्ता विवाह के पवित्र बंधन में बंध गया है। इस भव्य आयोजन में सुरक्षा और गोपनीयता का खास ख्याल रखा गया, लेकिन समारोह की चकाचौंध और सेलिब्रिटी मेहमानों की मौजूदगी ने इसे चर्चा का विषय बना दिया।

गाउन ने ध्यान किया आकर्षित

शादी में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुशनर के साथ शामिल हुईं। इवांका ने गुलाबी रंग के हाई स्लिट गाउन ने सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं उनके पति क्लासिक टक्सीडो में नजर आए। शादी की थीम भी गुलाबी रंग पर आधारित थी, जिसे देखते हुए यूफोरिया फेम एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी ने स्ट्रैपलेस गुलाबी गाउन पहनकर शिरकत की। इस खूबसूरत थीम को और शानदार बनाते हुए टॉक शो क्वीन ओपरा विन्फ्रे भी गुलाबी पोशाक में समारोह में शामिल हुईं।

शादी में आए मेहमान

शादी समारोह में बेजोस और सांचेज़ ने अपने करीबी दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा बिजनेस सहयोगियों को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के तीन दिन तक चले जश्न में मेहमानों के लिए प्राइवेट याच पार्टियां, हाई-एंड डिनर, और लाइव परफॉर्मेंस भी आयोजित किए गए।

नई जिंदगी के लिए उत्साहित

जेफ बेजोस ने इस मौके पर कहा कि उनके जीवन का यह नया अध्याय बेहद खास है और वह लॉरेन के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। लॉरेन ने भी सोशल मीडिया पर इस पल को साझा करते हुए कहा कि वे खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं।

वीडियो का बेसब्री से इंतजार

वेनिस की ऐतिहासिक सुंदरता और इस सुपरस्टार जोड़ी की प्रेम कहानी ने मिलकर इस शादी को अविस्मरणीय बना दिया। दुनियाभर के फैन्स इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Location : 
  • Venice

Published : 
  • 28 June 2025, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.