JD Vance in Akshardham Temple: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दिखा भारत प्रेम, अक्षरधाम मंदिर का किया दर्शन

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वे सोमवार को अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों संग नई दिल्ली के स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और मंदिर का भ्रमण किया। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वे सीधे इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे। मंदिर भ्रमण के दौरान जेडी वेंस और उनके परिवार ने भारतीय कला, पारंपरिक हिंदू वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखा।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

मंदिर के जटिल नक्काशीदार स्तंभों, भव्य गुंबदों और कलात्मक छतों ने उन्हें गहरे प्रभावित किया।

वेंस की यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक बनी।

मंदिर के अधिकारियों ने उनके दौरे को दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और साझा मूल्यों का उदाहरण बताया।
बीएपीएस संस्था, जो अमेरिका के रॉबिंसविल और यूएई के अबू धाबी में भी सांस्कृतिक स्थलों का संचालन करती है, ने उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के आतिथ्य को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह दौरा न केवल मंदिर की वैश्विक पहचान को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आतिथ्य को भी विश्व मंच पर प्रदर्शित करता है।

अक्षरधाम मंदिर देखने के बाद जेडी वेंस ने कहा कि इतने प्यार और आदर के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद। ये मंदिर इतनी सुंदरता और बारीकी से बनाना भारत की खूबी दिखाता है। मेरे बच्चों को ये बेहद पसंद आया।

अंत में उन्होंने मंदिर के शांति और एकता के संदेश से प्रभावित होकर उन्होंने अतिथि पुस्तिका में भारत के आतिथ्य और मंदिर की सुंदरता की प्रशंसा की।

अक्षरधाम मंदिर देखने के बाद जेडी वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम देखने के लिए गए। यहां पर भारतीय हस्तशिल्प के उत्पाद मिलते हैं।

मंगलवार की सुबह 9 बजे, वेंस यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल आमेर किले का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में अमेरिका-भारत संबंधों पर एक सार्वजनिक भाषण देंगे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।

 

Location :