Site icon Hindi Dynamite News

Japan PM Resign: जापान के प्रधानमंत्री इशिबा देंगे इस्तीफा, जानिये क्यों अचानक लिया इतना बड़ा फैसला?

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने पद छोड़ने का फैसला लिया है। यह निर्णय संसद के ऊपरी सदन में बहुमत न मिलने और गठबंधन सरकार की हार के बाद लिया गया है। LDP में आंतरिक कलह और बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफा तय माना जा रहा था।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Japan PM Resign: जापान के प्रधानमंत्री इशिबा देंगे इस्तीफा, जानिये क्यों अचानक लिया इतना बड़ा फैसला?

Tokyo: जापान की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके गठबंधन सहयोगी को हाल ही में हुए ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसलर्स) के चुनावों में बहुमत नहीं मिल पाया।

गठबंधन पड़ा कमजोर

जानकारी के अनुसार, यह पहली बार है जब 1955 के बाद संसद के दोनों सदनों में सत्तारूढ़ गठबंधन अल्पमत में आ गया है। जुलाई 2025 में हुए ऊपरी सदन के चुनाव में LDP और कोमेइतो पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली, जबकि बहुमत के लिए 50 सीटें आवश्यक थीं। इस हार का सीधा असर निचले सदन पर भी पड़ा, जहां गठबंधन पहले से ही कमजोर स्थिति में था।

आंतरिक कलह इस्तीफे का बड़ा कारण

शिगेरु इशिबा ने अक्टूबर 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के इस्तीफे के बाद पदभार संभाला था। लेकिन उनके नेतृत्व में सरकार लगातार महंगाई, आर्थिक संकट और राजनीतिक घोटालों की मार झेलती रही। इसके अलावा पार्टी के भीतर चल रही आंतरिक कलह, पॉलिटिकल फंडिंग के घोटाले और कई नेताओं की नाराजगी ने स्थिति और गंभीर कर दी।

सूत्रों की मानें तो इशिबा का इस्तीफा पार्टी को टूटने से बचाने के लिए एक रणनीतिक कदम हो सकता है। वह नहीं चाहते कि पार्टी में खुला विद्रोह हो और उसकी साख को और नुकसान पहुंचे। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस फैसले को कई वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन भी दिया है।

इस्तीफे की घोषणा से राजनीति में मची हलचल

इस्तीफे की घोषणा के बाद जापान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में अब नए प्रधानमंत्री की तलाश शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अगला नेता कौन होगा, लेकिन उत्तराधिकार को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। अगर पार्टी सही नेतृत्व नहीं ढूंढ पाती, तो जल्दी ही आम चुनाव की नौबत आ सकती है।

विश्लेषकों का मानना है कि इशिबा का इस्तीफा एक युग के अंत जैसा है, क्योंकि वह एक मजबूत और अनुभवी नेता माने जाते थे। हालांकि उनकी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकी, खासकर आर्थिक मोर्चे पर।

Exit mobile version