

इजराइल ने ईरान के एयरपोर्ट्स पर हवाई हमले किये साथ ही सैन्य फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर को नष्ट करने का दावा भी किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
एयरपोर्ट्स पर किया हवाई हमला ( सोर्स - इंटरनेट )
तेहरान: पश्चिम एशिया में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के छह प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हवाई हमला किया है। इन एयरपोर्ट्स में मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज शामिल हैं। इस हमले में इजराइल ने ईरान के 15 सैन्य फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर को नष्ट करने का दावा किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि इजराइली डिफेंस फोर्स के मुताबिक, यह हमला ड्रोन और रिमोट मिसाइलों के जरिए किया गया। IDF ने कहा कि यह कार्रवाई ईरान की उन गतिविधियों के जवाब में की गई है, जो इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही थीं।
इससे पहले रविवार देर रात इजराइली एयरफोर्स ने ईरान के शाहरुद क्षेत्र में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर भी बमबारी की। यह फैक्ट्री इजराइल से लगभग 2,000 किलोमीटर दूर स्थित है। इस हमले में फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण मशीनें और मिसाइल उत्पादन से जुड़े उपकरण पूरी तरह तबाह हो गए।
इसके अलावा इजराइली सेना ने तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी अलग-अलग एयर स्ट्राइक की हैं। इन इलाकों को ईरान के रक्षा ढांचे का अहम हिस्सा माना जाता है। दूसरी ओर, ईरान ने इजराइल के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने हमला करने वाले कई इजराइली ड्रोन्स को मार गिराया है। ईरानी सेना का कहना है कि देश की हवाई सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
फिलहाल इस हमले में जानमाल के नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता जरूर बढ़ा दी है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक ताकतों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
यह ताजा हमला पश्चिम एशिया में पहले से ही तनावपूर्ण हालात को और अधिक जटिल बना सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों में और भी ज्यादा वृद्धि हो सकती है।