Site icon Hindi Dynamite News

India vs Oman: एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत; रोमांचित मुकाबले में ओमान को 21 रनों से दी मात

भारत एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए ओमान को 21 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 189 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में शुक्रवार को अपना आखिरी लीग मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में ओमान से खेला।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
India vs Oman: एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत; रोमांचित मुकाबले में ओमान को 21 रनों से दी मात

New Delhi: भारत एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए ओमान को 21 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 189 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में शुक्रवार को अपना आखिरी लीग मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में ओमान से खेला।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल ने 8 गेंद में 5 रन बनाए। अभिषेक 15 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या रन आउट हुए। अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 26 रन बनाए। शिवम दुबे 8 गेंद में पांच रन ही बना सके। संजू सैमसन ने 45 गेंद में 56 रन बनाए।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम को जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। जतिंदर 33 गेंद में 32 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने। हर्षित राणा ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की 93 रन की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने कलीम को हार्दिक पांड्या के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच कराया। वह 46 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए।

भारत पहले ही सुरक 4 में जगह बना चुका हैं। रविवार को भारत को मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

 

Exit mobile version