New Delhi: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप में भारत और यूएई के बीच मुकाबला कुछ ही देर में शुरु होने वाला है, भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया हैं।
लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत-यूएई का ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं दुबई की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके हक में होगी?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

