Site icon Hindi Dynamite News

Ind vs Eng: भारत का निराशाजनक प्रदर्शन! सस्ते में सिमटी पहली पारी, अब गेंदबाजों पर दारोमदार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। मैच के पहले ही दिन भारत के छह विकेट गिर गये। दूसरे दिन भारत की पारी सस्ते में निपट गई। 
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Ind vs Eng: भारत का निराशाजनक प्रदर्शन! सस्ते में सिमटी पहली पारी, अब गेंदबाजों पर दारोमदार

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। मैच के पहले ही दिन भारत के छह विकेट गिर गये। दूसरे दिन भारत की पारी सस्ते में निपट गई। भारत पहली पारी में 224 रन पर ऑल आउट हो गया, इंग्ललैंड के तेज गेंदबाद गस एटकिंसन ने 5 विकेट चटका कर भारत की बल्लेबजी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

भारत को पहले दिन कुल 6 झटके लगे थे. यशस्वी जायसवाल 9 बॉल में 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। केएल राहुल 40 बॉल में 1 चौके की सहायता की बदौलत सिर्फ 14 रन बना पाए। कप्तान शुभमन गिल 35 बॉल में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन 38, रविंद्र जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 के रन पर आउट हो गए।

आज यानी दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपने चार विकेट जल्दी ही गंवा दिए। करुण नायर 109 बॉल में 8 चौकों के साथ 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके साथ ही भारतीय टीम 224 पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की तेज शुरुआत

इंग्लैंड ने तेजी से शुरुआत की है। तीसरे ओवर का खेल चल रहा है और डकेट और क्राली ने 18 रन जोड़ लिए हैं। क्राली 12 और डकेट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England Playing XI)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रूव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज तभी बराबर कर पाएगी, जब ये मुकाबला जीतेगी। अगर ये मुकाबला ड्रॉ रहा या मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को कमाल करना होगा नहीं तो मैच हाथ से निकल जाएगा।

Exit mobile version