Site icon Hindi Dynamite News

भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में हाई अलर्ट, आने-जाने वाले पर पैनी नज़र

कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Published:
भारत नेपाल बार्डर के सोनौली में हाई अलर्ट, आने-जाने वाले पर पैनी नज़र

महराजगंज: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस कायराना हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। देश की सीमाओं से लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर भी सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।

डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के स्पष्ट निर्देश के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्ति, वाहन और सामान की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। सीमा पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से तैनात है और हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है, जो वाहनों और सामानों की तलाशी लेने में मदद कर रही है। सीमा पर ड्रोन से भी निगरानी बढ़ाई जा सकती है, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि का तुरंत जवाब दिया जा सके।

लू से बचने के लिए केवल प्याज नहीं ये चीज भी आती है बेहद काम, अभी जान लीजिए नाम

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि सुरक्षा में चूक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हाल के वर्षों में देखा गया है कि कई बार आतंकी और आपराधिक तत्व नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में घुसने की कोशिश करते हैं। इसलिए समय रहते सतर्कता जरूरी है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या सुरक्षा बलों को दें।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट, 35 सालों में पहली बार कश्मीर घाटी बंद
पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, लेकिन सुरक्षा कारणों से जांच प्रक्रिया में सहयोग करना सभी का कर्तव्य है। इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पीछे एक ही उद्देश्य है- देश की जनता और सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना। पहलगाम जैसे आतंकी हमले दोबारा न हों, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सोनौली सीमा पर चल रही ये सघन जांच और सतर्कता इस बात का संकेत है कि देश किसी भी तरह की आतंकी साजिश को कामयाब नहीं होने देगा।
Robertsganj News: अनियंत्रित हाइवा वाहन की चपेट में आई साइकिल, हादसे में एक की मौत, व्यक्ति का 2 भागों में कटा शरीर
Exit mobile version