गूगल पर लगा 29 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना तो भड़के डोनाल्ड ट्रंप, यूरोपीय आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल पर यूरोपीय आयोग द्वारा लगाए गए 2.9 बिलियन डॉलर के जुर्माने को अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यूरोप ने ऐसे कदम बंद नहीं किए तो उनकी सरकार सख्त कदम उठाएगी। ट्रंप ने एप्पल के जुर्माने का हवाला देते हुए यूरोप की कार्रवाई को गलत करार दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 September 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

New Delhi अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर गूगल पर यूरोप द्वारा लगाए गए 2.9 बिलियन डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) के जुर्माने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी कंपनियों और निवेश के खिलाफ भेदभाव वाली कार्रवाई बताया। दरअसल, यूरोपीय आयोग ने गूगल पर यह जुर्माना डिजिटल विज्ञापन तकनीक के दुरुपयोग के आरोप में लगाया है। यूरोप का कहना है कि गूगल ने अपनी सेवाओं को प्राथमिकता दी और अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिससे बाजार में गूगल की ताकत का दुरुपयोग हुआ।

डर गए डोनाल्ड ट्रंप! टैरिफ विवाद के बीच लिया बड़ा यू-टर्न, कहा- मोदी मेरा दोस्त है…

ट्रंप का ट्विटर पर बयान

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गूगल पर यूरोप की ओर से 3.5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह अमेरिकी कंपनियों और निवेश के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्रवाई है। यूरोप पहले भी गूगल और अन्य अमेरिकी टेक कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाता रहा है, यह अमेरिकी टैक्सपेयर के साथ नाइंसाफी है।" उन्होंने एप्पल का उदाहरण भी दिया, जिस पर यूरोप ने 17 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया था। ट्रंप का कहना था कि यह जुर्माना पूरी तरह गलत था और एप्पल को वह राशि वापस मिलनी चाहिए।

यूरोप और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद

यह पूरा मामला यूरोप और अमेरिका के बीच चल रहे टेक कंपनियों से जुड़े व्यापार विवाद को और तूल दे रहा है। यूरोपीय आयोग ने गूगल पर आरोप लगाया कि वह अपने डिजिटल विज्ञापन कारोबार में अपनी सेवाओं को प्राथमिकता देकर प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके अलावा गूगल ने ऑनलाइन प्रकाशकों के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिससे बाजार में गूगल का प्रभुत्व बढ़ा। यह विवाद यूरोप और अमेरिका के बीच व्यापारिक नीतियों को लेकर जारी तनाव को और बढ़ा सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, लगता है हमने भारत को चीन के हाथों…

ट्रंप की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर यूरोप ने अपनी कार्रवाई बंद नहीं की तो उनकी सरकार धारा 301 के तहत सख्त कदम उठाएगी। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह अमेरिकी कंपनियों को यूरोप में भेदभावपूर्ण जुर्माने से बचाने के लिए अनुचित जुर्मानों को चुनौती देंगे। यह बयान ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के अभियान के तहत अमेरिकी व्यापार को फिर से एक मजबूत स्थिति में लाने की उनकी नीति का हिस्सा है।

यूरोपीय आयोग का गूगल के खिलाफ निर्णय

यूरोपीय आयोग ने गूगल पर आरोप लगाया कि वह अपनी डिजिटल विज्ञापन तकनीक का इस्तेमाल कर प्रतिस्पर्धा को दबा रहा है, जिससे गूगल का मार्केट डॉमिनेंस बढ़ा। गूगल ने इन आरोपों का विरोध किया है, लेकिन यूरोप ने अपने फैसले को बरकरार रखा और जुर्माना लगाया। यह मामला अमेरिकी और यूरोपीय तकनीकी दिग्गजों के लिए एक बड़ा विवाद बन चुका है, जिसमें ट्रंप के साथ-साथ अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने भी यूरोप के फैसलों को असमान बताया है।

Location :