नेपाली राजनीति में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, बालेन शाह बने पीएम पद के उम्मीदवार; आरएसपी से गठबंधन

मेयर बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह नामांकन रविवार को हुए सात सूत्रीय समझौते के तहत किया गया, जिसमें बालेन और आरएसपी के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति बनी। इस समझौते से नेपाल की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार होगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 December 2025, 11:22 AM IST

Kathmandu: काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह को रविवार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्हें यह नामांकन राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और उनकी पार्टी के बीच हुए समझौते के बाद मिला। यह समझौता आगामी 5 मार्च को होने वाले नेपाल चुनावों में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।

बालेन शाह का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना

काठमांडू के मेयर बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। रविवार को हुए सात सूत्रीय समझौते में काठमांडू के मेयर बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुना गया। 35 वर्षीय बालेन शाह ने अपनी टीम के साथ मिलकर नेपाल की राजनीति में एक नई दिशा दिखाने की कसम खाई है।

आरएसपी और बालेन की पार्टी का समझौता

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) और बालेन शाह के समूह का हुआ गठबंधन। यह समझौता बालेन शाह और आरएसपी के बीच कई घंटों तक चली बातचीत के बाद हुआ। समझौते के तहत, बालेन शाह को संसदीय दल का नेता और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया। वहीं आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामिछाने प्रतिनिधि सभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बने रहेंगे।

नेपाली राजनीति में उथल-पुथल: इस्तीफे के बाद पहली बार सामने आए केपी शर्मा ओली, जानें क्या कहा

'घंटी' चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे बालेन

बालेन शाह और उनकी टीम आरएसपी के चुनाव चिन्ह 'घंटी' पर लड़ेगी चुनाव। समझौते में यह भी तय किया गया कि बालेन और उनकी टीम आरएसपी के चुनाव चिन्ह 'घंटी' पर चुनाव लड़ेंगे। बालेन शाह ने अपनी पार्टी का आरएसपी में विलय करने की सहमति दी, जिससे पार्टी का नाम, झंडा और चुनाव चिन्ह अपरिवर्तित रहेंगे।

व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर देश की जरूरतें

नेताओं की महत्वाकांक्षाओं से ऊपर देश की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई। रबी लामिछाने ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि समझौते में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की बजाय देश की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत, युवा पीढ़ी द्वारा भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ उठाए गए आंदोलनों को जिम्मेदारी से लागू करने का वादा किया गया है।

युवा नेतृत्व का एकजुट होना

यह समझौता युवा नेतृत्व को एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम विश्लेषकों का मानना है कि यह समझौता युवा नेतृत्व वाली राजनीतिक ताकतों को एकजुट करने की दिशा में अहम साबित होगा। इस समझौते के बाद, सितंबर आंदोलन के दौरान केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने में शामिल नेताओं और जनरेशन जेड के समर्थकों का एक साथ आना तय है।

Gen-Z ने रखा नए नाम का प्रस्ताव, कुलमन घिसिंग बन सकते हैं नेपाल के अंतरिम पीएम

गठबंधन में कुलमान घिसिंग का नाम

कुलमान घिसिंग की पार्टी भी हो सकती है इस गठबंधन का हिस्सा गठबंधन के बाद, उज्यालो नेपाल पार्टी (यूएनपी) के नेतृत्वकर्ता और ऊर्जा मंत्री कुलमान घिसिंग की पार्टी भी इस गठबंधन में शामिल हो सकती है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

आगामी चुनावों के लिए मजबूत गठबंधन

यह समझौता आगामी चुनावों में एक मजबूत राजनीतिक गठबंधन का संकेत है। इस समझौते के बाद, बालेन शाह और आरएसपी के बीच सामूहिक ताकत के साथ चुनाव लड़ने की संभावना है। यह गठबंधन नेपाल के आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, खासकर उन युवाओं के लिए जो भ्रष्टाचार और शासन व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

Location : 
  • Kathmandu

Published : 
  • 28 December 2025, 11:22 AM IST